मेरठ ब्यूरो। सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में युवा संसद आयोजित की गई। इसमें छात्रों ने पार्टिसिपेट किया। इसका मकसद छात्रों में लोकतांत्रिक प्रणाली को समझाना और नेतृत्व कौशल का विकास करना था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्कूल अध्यक्षा और पूर्व एमएलसी डॉ। सरोजिनी अग्रवाल का स्वागत प्रिंसिपल सिंह एवं सीनियर कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर ने किया।
छात्रों के बीच हुई बहस
संसद के कार्य समझे
कार्यक्रम में डॉ। सरोजिनी अग्रवाल ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की और उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि भविष्य के नेता बनने के लिए यह समझना जरूरी है कि संसद कैसे कार्य करती है और समस्याओं के समाधान किस प्रकार ढूंढे जाते हैं। स्कूल निदेशिका डॉ। हिमानी अग्रवाल ने स्टूडेंट्स के इस प्रयास की सराहना की। अंत में प्रिंसिपल ने इस आयोजन की प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। युवा संसद कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीनियर कोर्डिनेटर मीनू कपूर, शिक्षिका ध्वनि जैन एवं सौम्या भाटिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।