मेरठ ब्यूरो। दिल्ली ग्लोबल स्कूल में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम हुआ। इस दौरान विशेष प्रार्थना हुई। छात्रों ने हमारी मातृभाषा और राष्ट्रगान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कविता लघु नाटिका, कहानी, भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। स्टूडेंट्स ने बताया कि 14 सितंबर हिंदीभाषियों के लिए बेहद खास है। हर वर्ष हिंदी दिवस 14 सितंबर हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार और इसके महत्व के बारे में सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
शुभकामनाएं दीं
उन्होंने बताया कि 14 सितंबर 1949 को भारतीय संविधान में हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया। इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाया जाता है। अध्यक्ष करुणेश भारद्वाज ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रिंसिपल स्वाति मुंशी ने विद्यालय परिवार को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही हिंदी भाषा का महत्व बताया। वाइस प्रिंसिपल उषा शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में विशेष सहयोग पूजा, ममता, प्राची, ज्योति आदि का रहा।