मेरठ (ब्यूरो)। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज में फ्रेशर्स स्टूडेंट्स के लिए फ्रेशर्स बैश-2024 के आयोजन के दौरान कई क्लचरल प्रोग्राम आयोजित हुए। समारोह का उद्घाटन संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ। मयंक अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आरती और गणेश वंदना से हुआ।
डांस से दर्शकों का मन मोहा
स्टूडेंटस ने इंडो और वेस्टर्न डांस से दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं बीबीए एवं बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक में अपना जलवा बिखेरा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बैंड ओवर डोज रहा। बैंड की धुनों पर सभी झूम उठे। फ्रेशर्स बैश समारोह की मिस ग्रेसफुल मानसी गोयल, मिस्टर ग्लेमरस जय धीर, मिस फेमिनिस्टा कृति कंसल, मिस्टर फेमिनिस्टा आर्यन शर्मा रहे। कार्यक्रम का योग्य संचालन आशुतोष भटनागर और पारामिता दास उकिल ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ। अमित शर्मा एवं डॉ। प्रतिमा रहीं। संस्थान के निदेशक डॉ। निर्देश वशिष्ठ ने समारोह का समापन धन्यवाद अभिव्यक्ति द्वारा किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर संस्थान के शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ। ऋतु भारद्वाज, डीन डॉ। डीसी अग्रवाल, विभागाध्यक्ष बीसीए डॉ। रोबिंस रस्तोगी और विभागाध्यक्ष बीबीए डॉ। सुधीर तोमर ने नए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान मीडिया कोर्डिनेटर सुनील शर्मा का विशेष योगदान रहा।