मेरठ (ब्यूरो)। संस्कृत सप्ताह के अवसर पर संस्कृत भारती मेरठ प्रांत और सीसीएसयू के संस्कृत विभाग द्वारा शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज, मटौर की स्टूडेंट्स ने संस्कृत लघुनाटिका प्रतियोगिता में आदिकवि: वाल्मीकि: शीर्षक पर नाटक प्रस्तुत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
स्कूल की दसवीं की छात्रा सौम्या ने श्लोक आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता छात्राओं को नगद धनराशि, मेडल और सर्टिफिकेट देकर संस्कृत भारती की ओर से सम्मानित किया गया। स्कूल प्रिंसिपल डॉ। नीरा तोमर व समस्त स्टाफ़ ने छात्राओं की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। विजेता छात्राओं महक, कुमकुम, प्रतिज्ञा, परी, सानिया, रितिका, श्रद्धा, इकरा, उन्नति, सौम्या को इस मौके पर स्कूल में भी सम्मानित किया गया। स्टूडेंट्स को प्रतियोगिता की तैयारी करवाने वाली टीचर्स डॉ। निशा, रचना शालिनी और अंजलि को भी बधाई दी।
संस्कृत एक अतुलनीय भाषा
प्रिंसिपल डॉ। नीरा ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत संस्कृत में निहित है। भारतीय प्रतिभा का विकास संस्कृत की ही देन है। उन्होंने कहा कि संस्कृत एक अतुलनीय भाषा है जो उल्लेखनीय रूप से परिष्कृत, सुसंस्कृत और परिष्कृत है। स्टूडेंटस को इसकी जानकारी होनी जरूरी है। माता पिता को भी चाहिए कि वह अपने बच्चों को इस भाषा को सीखने को लेकर बढ़ावा दें। स्कूलों को भी प्रयास करना चाहिए कि बच्चों को संस्कृत भाषा सिखाएं।