मेरठ (ब्यूरो)। विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के कैंसर सर्जस (आन्कोसर्जन) ने एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर की जटिल सर्जरी की। इससे विम्स में हेल्थ फैसिलिटीज और बढ़ गई। इस अचीवमेंट वेंक्टेश्वरा समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने कैंसर और सर्जरी डिपार्टमेंट के डॉक्टरों को बधाई दी।
सीरियस मरीजों की जान बची
गौरतलब है कि जटिल सर्जरी एवं विभिन्न कैंसर की सफल सर्जरी कर विम्स में अब तक एक दर्जन से मरीजों का जान बचा चुका है। वहीं कैंसर पर शोध के लिए सर्जरी/कैंसर विभाग के वरिष्ठ सर्जन डॉ। अभय भटनागर एवं उनकी टीम को आगामी 7 मई को वल्र्ड रिसर्च काउंसिल की ओर से इंटरनेशनल बेस्ट रिसर्चर अवार्ड से नवाजा जाएगा।
एडवांस इलाज की सुविधा
डॉक्टर्स की इन उपलब्धियों पर वेंक्टेश्वरा समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत-आरोग्य भारत मिशन में वेस्ट यू।पी। में सबसे सस्ता एवं विश्वस्तरीय उपचार के साथ विम्स को एडवांस कैंसर संस्थान के रूप में विकसित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
एमआरआई की मिलेगी सुविधा
प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी ने बताया कि विम्स में सभी प्रकार की जटिल सर्जरी/कैंसर सर्जरी के साथ अत्याधुनिक कीमोथैरेपी एडवांस एमआरआई के साथ-साथ मैमोग्राफी सुविधा उपलब्ध है। वहीं, जुलाई से वेस्ट यू।पी। की सबसे एडवांस रेडियेशन थैरेपी भी सुविधा शुरू होगी। वेंक्टेश्वरा समूह के कैंसर विभाग के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ। अभय भटनागर एवं डॉ। मोहित भटनागर की पांच सदस्यीय टीम ने ब्रेस्ट कैंसर की सफल सर्जरी की। वेंक्टेश्वरा के प्रतिकुलाधिपति एवं चीफ स्पोकपर्सन डॉ। राजीव त्यागी ने बताया कि 6 घंटे की सफल सर्जरी के बाद महिला को जीवनदान दिया।