Meerut: बकरीद से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। एसएसपी ने खुद कमान संभाल ली है। इसी के तहत एसएसपी ने आबूलेन, सदर समेत शहरभर में पैदला मार्च निकाला। इसके साथ ही खुले में कुर्बानी और शांति भंग करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी एडिशनल एसपी, सीओ और थानेदारों को दिए गए हैं। एसएसपी अजय साहनी ने कहा कि बकरीद को लेकर शहरभर में पीएसी और आरएएफ को तैनात किया जाएगा।
ये रहेगी प्लानिंग
शहर को पांच जोन में बांटा गया है।
प्रत्येक जोन में एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट और सीओ तैनात रहेंगे।
डिप्टी एसपी और मजिस्ट्रेटों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
दो कंपनी आरएएफ और तीन कंपनी पीएसी तैनाती की जाएगी।
यहां रहेगी खास नजर
एसएसपी ने बताया कि शहर में 24 स्थान संवेदनशील है। सभी जगह आरएएफ और पीएसी तैनात की जाएगी। कुर्बानी के लिए ऊंट लाने व ले जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भूमिया का पुल
लिसाड़ी गेट
भगत सिंह मार्केट
हापुड़ अड्डा
कोतवाली
लालकुर्ती
एल ब्लॉक शास्त्रीनगर
इस्लामाबाद
जाकिर कॉलोनी चौकी
तीरगरान
केसरगंज
ईदगाह