मेरठ ब्यूरो। सीसीएसयू में अब अलग स्पोट््र्स कैलेंडर तैयार किया जा रहा है। कैम्पस में आठ हॉस्टल्स के बीच लगातार ढाई महीने तक खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं कराने की बजाय पूरे साल के दौरान निर्धारित डेट पर खेलकूद के साथ ही अकादमिक, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियां आयोजित होंगी। यूनिवर्सिटी की ओर से अब तक विशेष दिनों पर ही हॉस्टल के बीच गतिविधियां आयोजित होती रही हैं। पिछले दो वर्ष से अंतर छात्रावास खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं के बाद यह निर्णय लिया गया है
एक तिहाई स्टूडेंट्स ने लिया हिस्सा
सीसीएसयू परिसर में छह पुरुष व दो महिला हॉस्टल है, इनमें इस वर्ष 1581 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं, यूनिवर्सिटी ने हर खेल व अन्य प्रतियोगिताओं में हर छात्रावास की प्रतिभागिता अनिवार्य कर दी थी।इसीलिए युवा खिलाडिय़ों के साथ डॉ। आंबेडकर छात्रावास के शोधार्थियों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया और एकेडमिक प्रतियोगिताओं में जीते भी। करीब पांच सौ स्टूडेंट्स ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। जो खेले नहीं, दर्शक की भूमिका में प्रतिभागियों व अपनी टीम को प्रोत्साहित किया। पुरस्कार वितरण के दिन अनुभव साझा करते हुए स्टूउेंट्स ने बताया कि पहली बार छात्रावास से बाहर निकले, दूसरे छात्रों को जाना, एक-दूसरे के साथ खेल भावना से जुड़े, मंच पर बोलने का झिझक दूर हुआ तो एंकङ्क्षरग भी की।
तीन वर्ग में हुई प्रतियोगिताएं
एकेडमिक एंड कमयूनिकेशन स्किल, एलोक्यूशन यानी वाग्मिता, डिक्लेमेशन यानी भाषण प्रतियोगिता, डिबेट यानी वाद-विवाद प्रतियोगिता व क्विज यानी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता। गेम्स एंड स्पोट््र्स गतिविधियां में बास्केटबाल, वालीबाल, बैडङ्क्षमटन, कबड्डी, खो-खो, टेबल-टेनिस व एथलेटिक्स। सांस्कृतिक गतिविधियां कविता वाचन, गायन, नृत्य, नाटक मंचन।