मेरठ (ब्यूरो)। सेंट फ्रांसिस वल्र्ड स्कूल लोहियानगर में सोमवार को वेस्टा फेस्टा सीजन 2 के तहत जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इसमें में मेरठ जिले के विभिन्न स्कूलों की 23 टीमों ने पार्टिसिपेट किया। उद्घाटन मुकाबले में मेजबान टीम ने गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल की टीम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
युवाओं का बढ़ा रुझान
टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव ललित पंत ने किया। उन्होंने कहा कि फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए सेंट फ्रांसिस वल्र्ड स्कूल की ओर से इस जिला स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन हर साल होता है। यह खुशी की बात है कि शहर के युवाओं का रूझान फुटबॉल के प्रति बढ़ रहा है। सोमवार को पहले दिन नॉक आउट आधार पर कुल 10 मैच आयोजित किए गए।
दो मैच खेले गए
उद्घाटन सत्र में दो मुकाबले खेले गए। इसमें आर्यन्स स्कूल की टीम ने विद्या ग्लोबल को 5-0 से हराकर एक तरफा जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला मेजबान टीम सेंट फ्रांसिस वल्र्ड स्कूल और गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। मेजबान टीम ने 2-0 से मुकाबला जीत लिया। इस दौरान चेयरमैन सुरेंद्र मित्तल, फादर निर्मल राज होर्मिस, प्रिंसिपल मनीषा जैन आदि ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।