मेरठ (ब्यूरो)। करवाचौथ के लिए बाजार में भी खास तैयारी नजर आ रही है। बाजार में आई राजस्थानी व रंग रसिया नामक चूडिय़ां महिलाओं का मन मोह रही हैं। त्योहार को देखते हुए दुकानदारों ने भी राजस्थान जयपुर से चूड़ा व चूडिय़ां मंगवा ली हैं। जो महिलाओं को खूब पसंद आ रही हैं। इसके साथ ही कॉस्मेटिक की दुकानों पर भी नई वैरायटी को लाया गया है। वहीं आजकल कुंदन वाले चोली कट स्टाइल लहंगे बहुत ही पसंद किए जा रहे हैं।

पूजन की थाली की डिमांड
बाजार में इन दिनों करवाचौथ पूजन की थालियों की भी बहुत वैरायटी आई है। इनमें फोटो लगी थाली, राजस्थान व जयपुरी डिजाइन की थाली और कुंदन वाली सजावट की थालियां बाजार में आई हैं। इनको खूब पसंद किया जा रहा हैं। सदर बाजार स्थित वर्मा जनरल स्टोर के संचालक संजय वर्मा ने बताया कि करवचौथ पूजन की थालियों में राजस्थान व जयपुर डिजाइन की थाली बहुत पसंद की जा रही हैं।

नवविवाहिता की डिमांड
खासतौर पर नवविवाहिता इनकी मांग अधिक कर रही हैं। इनकी रेंज 200 रुपए से लेकर 500 के बीच है। वहीं करवा 50 रुपए से 200 रुपए के बीच है।

राजस्थानी चूडिय़ों का क्रेज
भगत सिंह मार्केट स्थित आजाद बैंगल शॉप के संचालक मोहम्मद सद्दाम ने बताया कि करवाचौथ को लेकर महिलाओं में चूडिय़ां व चूड़ा खरीदने का काफी उत्साह है। हालांकि, इस बार चूडिय़ों के दाम में कोई इजाफा नहीं किया गया है। जयपुर राजस्थान की रंग रसिया चूडिय़ां खूब डिमांड में हैं, इनकी रेंज 60 रुपए दर्जन से 15 सौ रुपए तक है।

लाख की चूडिय़ों का भी फैशन
फैशन के इस युग में कंगन की कई तरह की वैरायटी बाजार में हैं। इसमें पक्के नग वाली चूडिय़ों को लाख की चूडिय़ों को अधिक पसंद किया जा रहा है। इनमें मैरून, कत्थई, सफेद, लाल, व चटनी रंग की चूडिय़ों को पसंद किया जा रहा है। सदर बाजार मेघदूत चूडिय़ां बाजार वाले संदीप सिंह ने बताया इनकी रेंज 80 रुपए पेयर से लेकर दो हजार रुपए तक हैं।
साड़ी लहंगे की डिमांड
बाजार में इन दिनों कुंदन वर्क वाला लहंगा व साड़ी स्टाइल का लहंगा बहुत ही डिमांड में है। इसबार ग्रे, सी ग्रीन, चेरी रेड कलर डिमांड में है, सुभाष बाजार स्थित परिधान साड़ी शोरूम के संचालक संजय ने बताया कि करवाचौथ पर सबसे ज्यादा साड़ी लहंगा डिमांड में है। जिसकी खरीदारी महिलाएं 20 दिन पहले से ही शुरू कर चुकी हैं। पिछले साल की तुलना में इसबार बाजार में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है, पिछले दो सालों से तो कोविड के चलते नहीं हो पाई। वहीं आबूलेन पर सहेली लहंगा सेंटर वाले सुधीर ने बताया कि हमारे यहां साड़ी लहंगा अधिक सेल हो रहा है, इसकी रेंज 4 हजार से 30 हजार तक हैं।

ब्यूटी पार्लर हुए बुक
मेरठ में पार्लरों में भी पहले से ही बुकिंग हो रही है। बेगमबाग फोरएवर ब्यूटी पार्लर की संचालिका प्रतिभा ने बताया कि उनके यहां एक हफ्ता पहले से ही बुकिंग है। कुछ महिलाओं ने तो पैकेज बुक किए है। उनके यहां पैकेज में 399 रुपए से लेकर 2999 तक है। जो अलग अलग कम्पनी व सर्विस के अनुसार है, मेहंदी फ्री का ऑफर है। वहीं सदर में न्यू लुक ब्यूटी पार्लर की संचालिका इंद्रा ने बताया उनके यहां कम से कम 300 रुपए की सर्विस पर फ्री मेहंदी ऑफर है।