मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू और उससे संबद्धित कॉलेजों में स्टूडेंट्स की मार्कशीट नहीं पहुंच रही है। ऐसे में कई छात्रों ने इस बाबत यूनिवर्सिटी में शिकायत की है। कॉलेजों में बीएड और अन्य कोर्स की मार्कशीट न मिलने से छात्र परेशान हो रहे हैं। ऐसे में कॉलेजों में मार्कशीट न पहुंचने की शिकायतें यूनिवर्सिटी में आ रही हैं। कॉलेजों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी छात्रों को नहीं मिल पा रही है। ऐसे में करीब 1400 छात्रों ने शिकायत की है।

केस वन : नहीं मिली मार्कशीट
अरुण ने बताया कि यूनिवर्सिटी से बीएड किया। साल 2022 में रिजल्ट तो आ गया, लेकिन अभी तक मार्कशीट नहीं मिली है। अब यूनिवर्सिटी के चक्कर लगा रहा हूं।

केस-टू : मार्कशीट के लिए परेशानी
बीएससी की छात्रा आरती वर्मा को भी मार्कशीट नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में अभी तक मार्कशीट नहीं पहुंची है। इसलिए दिक्कत हो रही है।

आ रहीं शिकायतें
इस संबंध में अभी तक रजिस्ट्रार कार्यालय पर 14 सौ 42 शिकायतें आ चुकी है। इनमें स्टूडेंट्स की ऑनलाइन मार्कशीट तो है पर उनको तैयार करके ऑफलाइन मार्कशीट नहीं दी जा रही है इसके चलते वो परेशान है।

बीएड की भी डिग्री नहीं मिली
वहीं, बीएड के भी 4 हजार 233 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनकी डिग्री अभी तक कॉलेजों में नहीं पहुंची है। जबकि यह छात्र डी। लिट और एमएड आदि करना चाह रहे हैं।

मिल जाती है दो महीनों में
गौरतलब है कि रिजल्ट आने के दो माह बाद ही सीसीएसयू की ओर से कॉलेजों को मार्कशीट भेज दी जाती है। वही, रिजल्ट पिछले साल निकलने के बाद अभी तक मार्कशीट नहीं पहुंची है ऐसे में स्टूडेंटस आगे एडमिशन लेने में परेशान हो रहे हैं।

प्रिंट आउट का सहारा
प्रिंट आउट न मिलने से छात्रों ने प्रिंट आउट का सहारा लिया। इससे उन्होंने अगली क्लास में एडमिशन लिया। हालांकि, सीसीएसयू में तो दाखिला मिल गया है, तो असली डिग्री और मार्कशीट अभी तक नहीं मिली है।

मार्कशीट और डिग्रियां कुछ कॉलेजों में भेजी जा चुकी है। कुछ कॉलेजों की मार्कशीट तैयार हो चुकी हैं। अगले सप्ताह तक सभी को मार्कशीट और डिग्री मिल जाएगी।
प्रो। संगीता शुक्ला, वीसी सीसीएसयू