मेरठ (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। जिसमें इंटरमीडिएट के तीन स्टूडेंट्स ने प्रदेश स्तर पर टॉप 10 में जगह बनाई है। केआर जनता इंटर कॉलेज सरूरपुर के अनुभव शर्मा ने 500 में 481 अंक प्राप्त कर 96.20 प्रतिशत के साथ प्रदेश में सातवां और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि जनता इंटर कॉलेज बना मसूरी के छात्र राजीव ने 500 में से 480 अंक प्राप्त कर 96 प्रतिशत के साथ प्रदेश में आठवां और जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज मवाना की अलीशा ने 500 में से 479 अंक प्राप्त कर 95.80 प्रतिशत के साथ प्रदेश में नौवां और जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है।

10 से टॉप 10 नहीं
मगर हाईस्कूल में जिले कोई भी स्टूडेंट प्रदेश की टॉप 10 लिस्ट में जगह नहीं बना सका। हाईस्कूल में एसडीएचटी इंटर कॉलेज गंगानगर के स्टूडेंट शिवम कुमार सागर ने 600 में से 578 अंक प्राप्त कर 96.33 प्रतिशत के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं माछरा के सीएचपीएन कॉलेज के शिवम शर्मा ने 600 में से 576 अंक प्राप्त कर 96 प्रतिशत के साथ जिले में दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि घाट स्थित ओम प्रकाश वर्मा इंटर कॉलेज के हाईस्कूल के छात्र निखिल ने 600 में से 574 अंक प्राप्त कर 95.67 प्रतिशत के साथ जिले में तीसरा स्थान हासिल किया।

हाईस्कूल में यूपी में फस्र्ट
हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय मेरठ के परीक्षार्थी पूरी यूपी में परीक्षा परिणाम प्रतिशत के मामले में अव्वल रहे हैं। उनका परिणाम प्रतिशत सबसे अधिक 91.11 प्रतिशत रहा है। इनमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.71 व बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.34 प्रतिशत रहा है। क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय मेरठ के सचिव कमलेश कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी क्षेत्रीय कार्यालय का परिणाम प्रतिशत के मामले में 77.06 के साथ दूसरे स्थान पर रहा है। इनमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.72 व बालिकाओं का 87.38 प्रतिशत रहा है।

4 मार्च को समाप्त हुई थी परीक्षा
यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी से प्रारंभ हुई थी। यह परीक्षाएं गत 4 मार्च को समाप्त हुई। मेरठ जिले से यूपी बोर्ड की परीक्षा में 85,761 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं, मेरठ मंडल के 6 जिलों से यूपी बोर्ड की परीक्षा में 3,33,985 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जबकि क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय मेरठ के कुल 17 जिलों के 11 लाख से अधिक परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए। इनमें मेरठ, सहारनपुर, आगरा व अलीगढ़ मंडल के सभी जिलों के परीक्षार्थी शामिल हुए।

क्षेत्रीय कार्यालय से टॉपर नहीं
मेरठ के क्षेत्रीय कार्यालय से बोर्ड टॉपर नहीं आए, लेकिन क्षेत्रीय कार्यालय यूपी ने यूपी टॉप किया है। यूपी के 5 क्षेत्रीय कार्यालयों में मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय ने सबसे बेस्ट रिजल्ट दिया है। यूपी में मेरठ, बरेली, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी 5 क्षेत्रीय कार्यालय हैं। इन 5 रीजनल ऑफिस में यूपी के सभी 75 जिले आते हैं। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से 17 जिले जुड़े हुए हैं।

हाईस्कूल में पहला, इंटर में दूसरा
क्षेत्रीय कार्यालय वार रिजल्ट देखें तो वेस्ट यूपी का रिजल्ट बेस्ट है। मेरठ रीजनल ऑफिस ने 168.17 का स्कोर हासिल किया है। इंटर के रिजल्ट में टॉप 5 में मेरठ दूसरे नंबर पर है। हाईस्कूल में मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय नंबर एक पर है।

मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में आने वाले जिले
मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, शामली आदि।

यूपी के 5 रीजनल सेंटर में 12वीं का रिजल्ट
क्षेत्रीय कार्यालय-- ओवर ऑल रिजल्ट प्रतिशत
बरेली- 78.63
मेरठ- 77.06
प्रयागराज- 77.03
गोरखपुर- 73.43
वाराणसी- 72.81

यूपी के 5 रीजनल सेंटर में 10वीं का रिजल्ट
क्षेत्रीय कार्यालय-- ओवर ऑल रिजल्ट प्रतिशत
मेरठ-91.11
गोरखपुर-90.87
प्रयागराज- 89.95
बरेली- 88.81
वाराणसी-88.34

यूपी के 5 रीजनल सेंटर का ओवरऑल रिजल्ट
क्षेत्रीय कार्यालय-- ओवर ऑल रिजल्ट प्रतिशत
मेरठ- 168.17
बरेली-167.44
प्रयागराज- 166.98
गोरखपुर- 164.03
वाराणसी- 161.15