मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू व संबंधित कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के तहत संचालित बीए, बीएससी, बीकॉम की परीक्षा 12 अप्रैल से शुरू हो रही है। यूजी फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से 194 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें कुछ परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर नए केंद्र बनाए गए हैं।
आज है बैठक
यूनिवर्सिटी की ओर से राजकीय महिला कॉलेज बेहट, धर्म सिंह जगदीश सिंह फतेहपुर सहारनपुर, विजय सिंह पथिक डिग्री कॉलेज कैराना, केडी कॉलेज सिंभावली, सतगुरु इंस्टीट्यूट नागपुर और केपीएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज मुजफ्फरनगर को केंद्र बनाया गया है। यूनिवर्सिटी की वीसी ने नई शिक्षा नीति की परीक्षा से पहले सभी कॉलेजों की बैठक बुलाई है। आज तीन बजे जूम के माध्यम से बैठक आयोजित की गई है। इसमें परीक्षा से संबंधित जानकारी दी जाएगी। वीसी प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने सभी कॉलेजों को परीक्षा का सफल संचालन करने के लिए कहा है।
85 हजार से अधिक
एनईपी के तहत संचालित यूजी फस्र्ट सेमेस्टर में 85 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा में मेजर, माइनर, स्किल्स, को करिकुलर की परीक्षा होगी। मेजर और माइनर कोर्स की परीक्षा तीन घंटे की होगी। इस संबंध में आज बैठक में निर्देश भी जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।