मेरठ (ब्यूरो)। आरडीएसएस योजना के तहत मंगलवार को जनपद में स्मार्ट मीटर लगाने की पहल की शुरुआत की गई। इस योजना तक खुद एमडी पॉवर ईशा दुहन के हाईडिल कालोनी विक्टोरिया पार्क स्थित सरकारी आवास मे स्मार्ट मीटर लगाया गया। इसके बाद सभी आला अधिकारियों के आवास पर स्मार्ट मीटर लगाया गया।
स्मार्ट मीटर लगवाने की अपील
गौरतलब है कि आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत समस्त सरकारी/निजी परिसरों कार्यालयों इत्यादि पर जनहित में स्मार्ट मीटर लगाये जाने के निर्देश दिये गए। जिसके अनुक्रम में मंगलवार को प्रबन्ध निदेशक द्वारा की गई सराहनीय पहल पर 05 किलो वॉट फेस स्मार्ट मीटर उनके सरकारी आवास पर लगाया गया है इसके साथ ही विद्युत विभाग के निदेशको के आवासो पर भी स्मार्ट मीटर स्थापित किये गये है। इस दौरान एमडी उपस्थिति में सर्वप्रथम उनके सरकारी आवास पर स्मार्ट मीटर स्थापित किया गया। इसके बाद निदेशक (वाणिज्य) राजय जैन, एनके मिश्र निदेशक (तकनीकी) एवं एसके तोमर निदेशक (वित्त) के सरकारी आवासों पर स्मार्ट मीटर स्थापित किया गया है। इस दौरान प्रबन्ध निदेशक द्वारा सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाने की अपील की गयी है कि सभी उपभोक्ता आगे आकर स्मार्ट मीटर लगवाएं।
बिजली कार्यालय जाने से छुटकारा
इस दौरान प्रबंध निदेशक ने बताया कि स्मार्ट मीटर के बारे में कई गलत जानकारियां दी जा रही हैं। विभिन्न भ्रान्तियों फैलाने के प्रयास हो रहे हैं। जोकि पूरी तरह गलत है। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को गलत रीडिंग, बिल संबंधी त्रुटि, बिल जमा कराने के लिये बिजली कार्यालय जाने से छुटकारा भी मिलेगा साथ ही घर बैठे, दैनिक, साप्ताहिक व मासिक खपत देखकर, स्वयं नियंत्रण कर सकेंगे। यह योजना उपभोक्ताओं के हित में है। इसके अतिरिक्त प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का कोई भी उपभोक्ता नि:शुल्क स्मार्ट मीटर लगाने की सुविधा से वंचित न रह जाए। जहां भी उपभोक्ता को सर्विस केबिल बदलने की आवश्यकता होगी वहाँ विभाग उपभोक्ता को नि:शुल्क सर्विस केबिल उपलब्ध करायेगा।