मेरठ (ब्यूरो) । राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर प्यारे लाल शर्मा जिला चिकित्सालय और बेटियां फाउंडेशन के सहयोग से गढ़ रोड स्थित अंबेडकर इंटर कॉलेज में पोस्टर व निबंध स्लोगन प्रतियोगिता हुई। इसका संचालन अंजू पांडे ने किया। डॉ। विनीता शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य, मानसिक रोग। उनके लक्षण तथा उपचार के बारे में बताया। डॉ। विभा नागर ने आत्महत्या तथा तनाव प्रबंधन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बुद्धि की जांच व प्रमाण पत्र के बारे में बताया।
विनर्स को सम्मानित किया
स्लोगन प्रतियोगिता में खुशबू प्रथम, रेनू द्वितीय तथा हिमांशी तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में राधिका प्रथम, रिया द्वितीय तथा महक तृतीय स्थान पर एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्राची प्रथम, अंजली द्वितीय व सुमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अन्य सभी प्रतियोगी छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कभी भयभीत न हों
अंजू पाण्डेय ने कहा हमें हार जीत से कभी निराश नही होना चाहिये, किसी भी परिस्थिति में अपना आत्मविश्वास खोने नहीं देना चाहिए। तनाव एक साइलेंट किलर है। 90 प्रतिशत तक सभी परेशानियां दिमाग से जुड़ी हैं इसलिए मानसिक स्वास्थ्य के बारे मे बचपन से चर्चा व जागरूकता जरूरी है। मौके पर शिवकुमारी गुप्ता, डॉ.क्षमा चौहान, बबीता कटारिया, रोहित सिंह , कॉलेज प्रिंसिपल आरपी सिंह, रीना सिंह का सहयोग रहा।