मेरठ (ब्यूरो)। सम्राट पैलेस स्थित राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर में तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के द्वितीय दिवस पर संतों की अगुवाई में विशाल शोभायात्रा निकली। मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित श्रीराम-दरबार व पंचमुखी हनुमान मंदिर की आज संतों के कर-कमलों से विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।
कलाकारों ने नृत्य किया
मध्य प्रदेश के पंडितों ने राजकुमार शास्त्री व राजेंद्र प्रसाद शास्त्री के मार्गदर्शन में मूर्तियों का संस्कार किया गया। दोपहर बाद मंदिर से डीजे के साथ शोभायात्रा की शुरूआत हुई। सुगंधित पुष्पों से सजे हुए रथ में श्रीराम दरबार व पंचमुखी हनुमान जी विराजमान हुए। कलाकारों ने नृत्य कर किया। मार्ग में जगह-जगह श्रृद्धालुओं को शीतल पेय व अन्य व्यंजनों को भेंटकर स्वागत किया गया। यात्रा में रथ के साथ गाडिय़ों का काफिला संग रहा। जिसमें सभी संत साथ-साथ चले।
सम्राट पैलेस पर संपन्न हुई
आश्रम प्रभारी राधिकानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि सम्राट पैलेस कालोनी से नई सड़क, सोहराब गेट, गांधी आश्रम, सूरजकुंड स्पोर्टस मार्केट, इंद्रा चौक, इव्ज चौक, शिवाजी रोड, मोहनपुरी, हंस चौराहा से होते हुए फूलबाग कालोनी व सम्राट पैलेस पहुंचकर यात्रा संपन्न हुई। आयोजन में ज्ञानेंद्र अग्रवाल, राजकुमार तनेजा, आनंद प्रकाश अग्रवाल, सुदीप अग्रवाल, विनोद भारती, अमित अग्रवाल, संकल्प ङ्क्षसघल, दिनेश चंद गुप्ता, कृष्ण गोपाल शर्मा, राजीव शर्मा, रमा शंकर सक्सेना, राजकुमार जैन, अनिल मित्तल, विनीत गुप्ता व अन्य का विशेष सहयोग रहा।
आशीर्वाद लेने पहुंचे जनप्रतिनिधि
ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ। सोमेंद्र तोमर, एमएलसी डॉ। धर्मेंद्र भारद्वाज, महापौर हरिकांत अहलूवालिया व कमलदत्त शर्मा ने मंदिर पहुंचकर द्वारका व ज्योतिष पीठ के सचिव ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद जी से आशीर्वाद लिया। सभी को पटका पहनाकर स्वागत किया गया।