मेरठ, (ब्यूरो)। एमडी अरविंद मल्लपा बंगारी ने निर्देश दिए हैं कि एकमुश्त समाधान योजना यानि ओटीएस के तहत पभोक्ताओं को बिना किसी परेशानी के छूट का लाभ दिलाया जाए। ओटीएस में बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर टर्नअप किया जाए।
जारी करें नोटिस
प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 50 हजार से अधिक के बकायेदार उपभोक्ताओं को नोटिस सर्व करें। नोटिस पर उपभोक्ता की एकाउंट ईडी, विद्या, स्वीकृत भार, सरचार्ज में अनुमन्य छूट की राशि एवं बकाया राशि आदि की जानकारी नोटिस में अंकित की जा रही है। अब बकाएदारों से मिलकर अवर अभियंता/उपखण्ड अधिकारी नोटिस सर्व कर रहे हैं। नोटिस प्राप्ति रसीद भी बकायेदार उपभोक्ता से प्राप्त की जा रही है।

14 जिलों में बकायेदारों की स्थिति
- एक लाख से अधिक कुल 113337 बकायेदार
- मेरठ में 9625
- गाजियाबाद में 3383
- बुलन्दशहर में 17208
- मुरादाबाद में 29285
- नोएडा में 6715
- सहारनपुर में 47121


बकायेदारों की सुविधा के लिए एकमुश्त समाधान योजना जारी है। अब नोटिस जारी कर बकायेदारों को इस योजना से जुडऩे का अवसर दिया जाएगा।
- अरविंद मल्लपा बंगारी, एमडी