दूध की क्वालिटी खराब और सस्ता बिस्किट दे रहे बच्चों को

मिड डे मील की टॉस्क फोर्स की जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Meerut। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के लिए दिए जा रहे मिड डे मील में जमकर घोटाला हो रहा है। जहां कई स्कूलों में बिना खाना बने ही कागजों में बच्चों को वितरित दिखाया जा रहा है। वहीं कुछ स्कूलों में 2 रूपये वाला बिस्किट का पैकेट देकर पैसा बचाया जा रहा है। ये खुलासा हाल ही में मिड डे मील की जांच टॉस्क फोर्स ने किया है।

ये मिली खामियां

शासन की ओर से मिले चेकिंग के निर्देशों के तहत गठित 4 सदस्यी टीम ने जिले के अलग-अलग स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान एनजीओ श्री बाला जी सामाजिक विकास समिति की ओर से तय लागत की वस्तु न देकर मानक के विपरीत खाना दिया जा रहा है। जांच के अनुसार स्कूलों में दूध की क्वालिटी भी खराब दी जा रही है। जबकि खाने के लिए 2 रूपये वाला बिस्किट दिया जा रहा है। मानकों के अनुसार 1 से 5 तक के बच्चों के लिए 4.48 रूपये की लागत तय है। वहीं 6 से 8वीं तक के बच्चों के लिए 6.71 रूपये लागत तय है।

-------

जांच में मिली खामियों की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। संबंधित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वीरेंद्र कुमार, मिड डे मील कोर्डिनेटर