मेरठ ब्यूरो। गर्मियों के मौसम में आग संबंधी दुर्घटना होने की संभावना में दिन प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए शनिवार को मेडिकल कालेज में फायर सेफ्टी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
आग बुझाने के बताए विभिन्न तरीके
कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टांक के नेतृत्व में इस मॉक ड्रिल का आयोजन मेडिकल कॉलेज के परिसर में किया गया। फायर सेफ्टी मॉकड्रिल में अग्नि सुरक्षा विभाग के फायर ऑफिसर जितेंद्र कुमार ने सभी को आग बुझाये जाने एवं बचाव के विभिन्न तरीको आदि के बारे बताया। मॉकड्रिल में चिकित्सालय के मुख्य अधीक्षक डॉ धीरज बालियान व मेडिकल कॉलेज के अग्नि समन सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने आग पर कैसे काबू पाये के बारे में बताया। मॉकड्रिल के सफल आयोजन में नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार व सह-नोडल अधिकारी डॉ अमरेन्द्र कुमार चौधरी का विशेष सहयोग रहा। मॉकड्रिल में डॉ योगिता, डॉ संध्या, डॉ गौरव गुप्ता, डॉ सुमित, डॉ श्वेता, डॉ राहुल सिंह, नर्सिंग स्टाफ, पैरा-मेडिकल स्टाफ, छात्र-छात्राये एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टाँक ने अग्निशमन सुरक्षा के अधिकारियों को फायर सेफ्टी मॉकड्रिल के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।