मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू में स्टूडेंट्स के लिए रशियन भाषा का 15 दिवसीय ट्रेनिंग सेशन कंप्लीट हो गया। रूस की मीनिंग यूनिवर्सिटी के साथ हुए शैक्षणिक समझौते के तहत एक से 15 अक्टूबर तक ट्रेनिंग सेशन आयोजित हुआ। शोध निदेशक प्रो। बीरपाल सिंह, प्रो। शैलेन्द्र कुमार शर्मा, प्रो। एसके दत्ता, प्रो। दिनेश कुमार और प्रो। एसएस गौरव की देखरेख में इस प्रशिक्षण का संचालन रूस से आईं प्रो। नादेज्जदा ने किया। इस कोर्स में यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों और विभिन्न संकायों के छात्रों ने पार्टिसिपेट किया।
रशियन लैंग्वेज सीखी
ट्रेनिंग सेशन के अंतिम दिन माइक्रोबायोलॉजी विभाग में छात्रों को सर्टिफिकेट बांटे गए। भौतिक विज्ञान विभाग से शोधार्थी पवन कुमार और गुलफाम, शिक्षा विभाग से कंचन सिसोदिया और प्रियंका जोशी सहित अन्य शोधार्थियों ने रशियन भाषा सीखने में गहरी रुचि दिखाई।
सर्वांगीण विकास में मदद
समारोह के दौरान छात्रों ने रशियन लैंग्वेज में नाटक प्रस्तुत किया। उनके भाषाई कौशल और आत्मविश्वास का प्रदर्शन हुआ। सभी प्रतिभागियों ने प्रो। नादेज्जदा का हार्दिक स्वागत किया। उनके मार्गदर्शन की सराहना की। स्टूडेंट्स ने कहाकि यूनिवर्सिटी में इस तरह के कोर्स आयोजित होने चाहिए।
छात्रों में दिखा उत्साह
वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने कहाकि स्टूडेंट्स का रशियन भाषा के प्रति उत्साह सराहनीय रहा। ऐसे सर्टिफिकेट कोर्स से न केवल विद्यार्थियों के भाषा कौशल में वृद्धि होती है, बल्कि यह उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संवाद और अवसरों के लिए भी तैयार करता है। हमारा प्रयास रहेगा कि इस तरह के वैश्विक सहयोगों को निरंतर प्रोत्साहित किया जाए, जिससे हमारे छात्र भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें। विभिन्न विभागों के आईपीजी स्टूडेंट्सऔर शोधार्थियों ने रशियन भाषा सीखने के प्रति अत्यधिक उत्साह दिखाया और इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रमों को अपने करियर के लिए महत्वपूर्ण बताया।