पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शांत कराया पूरा मामला
सीओ ने तीन अस्पतालों को तुरंत इलाज के दिए निर्देश
Meerut। एक तरफ तो हादसे में घायल लोग उपचार के लिए तड़प रहे थे, वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में समय से इलाज नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए घायलों के परिजनों ने हंगामा भी कर दिया। बाद में मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कागजी कार्यवाही को रोककर पहले इलाज शुरू कराया। इसके बाद ही लोग शांत हुए।
पहुंच रहे थे अस्पताल
लिसाड़ी गेट में मस्जिद में हुए हादसे के बाद हर कोई अपनों को बचाने के लिए नजदीकी अस्पतालों की ओर दौड़ रहा था। कुछ परिजन हापुड़ रोड पर तिरंगा गेट के सामने दिशा हॉस्पिटल पहुंचे। आरोप है कि वहां पहले कागजी कार्यवाही पूरी करने के लिए कहा गया। इस पर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
अधिकारियों ने संभाले हालात
कुछ देर चले हंगामे के बाद सिटी मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारी और शहर विधायक मौके पर पहुंचे। उन्होंने अस्पतालकर्मियों से तुरंत इलाज शुरू करने और कागजी कार्यवाही बाद में करने के लिए कहा। इसके बाद ही मामला शांत हुआ।
सीओ जुटे इंतजाम में
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने घटना के बाद घायलों को उपचार देने के लिए तुरंत तीन अस्पतालों युग, आनंद और दिशा अस्पताल में बात की। उन्होंने तीनों ही जगह घायलों का इलाज तुरंत शुरू करने को कहा।
घायलों का उपचार प्राथमिकता पर कराया गया है। घायल लोगों की हालत में अभी सुधार है।
सत्येंद्र कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट