केस वन : चार साल से जवाब नहीं मिला
निशा रानी ने बीकॉम में पेपर के तीन सवाल गलत होने पर चार साल पहले आरटीआई अप्लाई किया था। उसका जवाब अभी तक नहीं मिला है। इसके लिए वो ऑनलाइन शिकायत भी कर चुकी हैं। बावजूद इसके, जवाब नहीं मिल चुका है।

केस-टू : नहीं मिला जवाब
सीसीएसयू की छात्रा स्नेहा ने तीन साल पहले आरटीआई के लिए अप्लाई किया था। यह उत्तर पुस्तिका की रद्दी के घोटाले के संबंध में थी, लेकिन आज तक उसका जवाब नहीं मिला है।

मेरठ (ब्यूरो)। वैसे तो सीसीएस यूनिवर्सिटी को नैक प्लस प्लस ग्रेड मिल चुका है। यानि छात्रों की सुविधाओं का दायरा बढ़ा है, लेकिन दूसरी ओर छात्रों की प्रॉब्लम कम नहीं हैं। हालत यह है कि छात्रों को आरटीआई यानि राइट टू इंफॉर्मेशन के तहत जवाब भी तय समय से नहीं मिल पा रहे हैं। पांच साल बीतने के बावजूद भी छात्रों को आरटीआई के तहत अपनी समस्याओं के जवाब नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में स्टूडेंट यूनिवर्सिटी में भटकते नजर आते हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपने कैंपेन के माध्यम से सीसीएस यूनिवर्सिटी की इन्हीं समस्याओं को जिम्मेदारों तक पहुंचा रहा है।

हो रही लेटलतीफी
वैसे तो नियम है कि सूचना का अधिकार नियम के तहत सूचना अधिकारी को अधिकतम 30 दिन या कारण सहित 45 दिन में जानकारी उपलब्ध करानी होती है, लेकिन यूनिवर्सिटी में कुछ सवालों के जवाब आज तक नहीं मिल पाए हैं। यूनिवर्सिटी में ऐसे एक या दो मामले नहीं है बल्कि ऐसे कई मामले हैं, जहां छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

समय पर जवाब तक नहीं देते
कुछ छात्रों का कहना है कि उन्होंने आरटीआई के तहत अपनी आंसर शीट को देखने के लिए अप्लाई किया था, लेकिन बीते तीन माह से जवाब नहीं मिला है। इस बाबत बीएससी के छात्र अरुण ने बताया कि उन्होंने आरटीआई के तहत अप्लाई किया था, दरअसल, एग्जाम में कुछ गलत सवाल पूछे गए थे। तीन महीने बीत गए हैं, लेकिन जवाब नहीं मिला है।

पांच साल से जवाब नहीं मिला
इस बाबत छात्र नेता अमित ने बताया कि उन्होंने आरटीआई के तहत भर्ती घोटाले को लेकर सवाल पूछा था। अब पांच साल बीत गए हैं, लेकिन जवाब नहीं मिला है। इस तहत बीते एक साल में 102 ऐसी शिकायतें आईं हैं, जिनके जवाब आरटीआई के तहत नहीं मिल सके हैं। अभी स्थिति यह है कि ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आरटीआई के तहत अप्लाई करें, फिर भी जवाब नहीं मिल पा रहा हैं।

ऑनलाइन शिकायत भी करें
गौरतलब है कि बीते तीन साल में एडमिशन, एग्जाम फॉर्म को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। हालांकि, अब ऑनलाइन शिकायत और आरटीआई भी दाखिल कर सकते हैं। ऐसे में करना इतना है कि गूगल पर सीसीएसयू ऑनलाइन डालकर सर्च करना है। इसके बाद सीसीएसयू की वेबसाइट खुल जाएगी। इस पर अलग-अलग चीजों के लिए अलग -अलग लिंक दिखाई देंगे। वहां से लिंक को खोलकर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। जिसके लिए कोई पैसा भी नहीं लगता है। हालांकि, इस ऑनलाइन प्रक्रिया को दो साल हो चुके हैं, लेकिन यहां भी स्टूडेंट्स को आरटीआई का जवाब नहीं मिल पाता है।

ये है प्रक्रिया
सीसीएसयू रैगिंग कंप्लेन सेल डॉट कॉम पर जाकर सीसीएसयू में रैगिंग कंप्लेन की जा सकती है

सीसीएसयू ऑनलाइन पर जाकर एडिमशन पर क्लिक करके ऑनलाइन एडमिशन रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं

सीसीएसयू कॉपी री-चेकिंग डॉट कॉम पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं

सीसीएसयू में अक्सर ऐसा ही होता है। मैनें कई बार आरटीआई के तहत सवाल पूछे थे, लेकिन समय से जानकारी नहीं मिल पाई। या जवाब भी अधूरा मिलता है।
निखिल

कॉपी की चेकिंग के लिए एक आरटीआई के तहत जवाब मांगा था, लेकिन उसका जवाब तब मिला, जब मैं दूसरी क्लास में एडमिशन ले चुका था।
शशांक शर्मा

यूनिवर्सिटी में रिजल्ट व मार्कशीट में अक्सर दिक्कतें आती रहती हैं। यूनिवर्सिटी में अक्सर आरटीआई का जवाब समय पर नहीं मिलता है।
आशीष कुमार

कई स्टूडेंट्स की शिकायत है, जिनकी आरटीआई के जवाब नहीं आए हैं उनको दिखवाया जाएगा। एक दो शिकायतें आई हंै जिनके जवाब में देरी हो गई, ऐसे स्टूडेंट्स अपनी शिकायतें अधिकारियों को जमा करें। उनका सॉल्यूशन हाथों हाथ किया जा रहा है।
धीरेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार, सीसीएसयू