मेरठ (ब्यूरो)। बालेराम बृजभूषण सरस्वती स्कूल में आयेाजित चिकारा शोतोकान कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित चिकारा कप ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता -2023 में रॉयल चैंपियंस स्पोटर्स कराटे एकेडमी के खिलाडिय़ों ने पांच गोल्ड और एक सिल्वर जीत कर संस्थान का नाम रोशन कर दिया।
260 खिलाडिय़ों में हुई प्रतियोगिता
चिकारा शोतोकान कराटे फेडरेशन इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक शिहान सुनील कुमार द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता मे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से कुल 260 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में ब्रहमपुरी स्थित रॉयल चैंपियंस स्पोर्ट्स कराटे एकाडेमी के खिलाडिय़ों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक अर्जित किए। हाल ही मे मलेशिया मे आयोजित अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के रजत पदक विजेता खिलाडी निमित गुप्ता ने इस प्रतियोगिता मे भी अपना श्रेष्ठ देकर पुन: सब जूनियर 10 वर्षीय बालक वर्ग मे 2 स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
पदक अर्जित किए
दूसरी ओर पर्व मेहरा, संयम कुमार गोला व स्वाति ने भी अपने अपने वर्ग मे स्वर्ण पदक अर्जित किये तथा अमोघ गोयल ने रजत पदक हासिल किया।
खिलाडिय़ों का हुआ सम्मान
सभी विजेता खिलाडिय़ों का सोमवार को रॉयल चैंपियंस स्पोर्ट्स एकाडेमी के मुख्य प्रशिक्षक शिहान अमित गुप्ता व संचालक नेहा गुप्ता द्वारा सभी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला मेरठ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पवन गोयल ने सभी खिलाडिय़ों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।