मेरठ (ब्यूरो). वेलटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। मगर प्यार के इस मौसम में मोहब्बत का इजहार करने वाले गुलाब का रंग भी सुर्ख हो गया है। दस रुपये का मिलने वाला गुलाब अब 30 से पचास रुपये तक बिकने लगा है। ऐसे में सोमवार को रोज डे पर गुलाब की बिक्री 70 रुपये से 100 रुपये पर स्टिक तक सेल हुई। मेरठ में पुणे व बंगलुरु से गुलाब मंगाए गए हैं। रोज-डे पर महानगर में 40 लाख रुपये के गुलाबों की बिक्री हुई है। वहीं दूसरी ओर चुनाव के चलते गेंदा के फूल की कीमत भी बढ़ गई है।
रेट भी बढ़े
चुनावी समर में फूलों की डिमांड काफी हो जाती है। नेताओं के स्वागत से लेकर मंच को फूलों से सजाया जाता है। जिसके चलते एक महीने से फूलों की डिमांड के साथ ही रेटों में भी इजाफा हुआ है। चुनाव व वेलेंटाइन वीक में गुलाब की डिमांड और अधिक हो गई है। रोज डे के साथ वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। आबूलेन मार्केट में फ्लॉवर विक्रेता सुरेश प्रजापति ने बताया कि इस बार गुलाब की खेप बेंग्लुरु व पुणे से मंगाई गई है। अचानक से डिमांड बढ़ जाने से गुलाब की कीमतों में इजाफा हुआ है।
सभी रंगों के गुलाब
फूल कारोबारी असलम ने बताया कि चुनाव, शादी और वेलेंटाइन वीक के चलते गुलाब की डिमांड बढ़ी है। मेरठ में फ्लॉवर डेकोरेशन एसोसिएशन के सदस्य अमन की सदर स्थित बोम्बे बाजार में फ्लॉवर डेकोरेशन की दुकान है। उन्होंने बताया कि इस बार शहर में लगभग सभी रंगों के गुलाब की डिमांड है। इसमें लाल गुलाब की मांग काफी ज्यादा है। उनके अनुसार सात फरवरी व चुनाव के चलते अच्छा कारोबार हुआ है। उन्होंने बताया कि महानगर में रोज-डे पर 40 लाख रुपये तक के गुलाब बिकने का अनुमान है।
टाटा गुलाब की अधिक मांग
थोक मार्केट में गुलाब के फूलों की डिमांड से कारोबारियों के हाथ-पांव फूले हुए हैं। फूल कारोबारी राजू सैनी का कहना है कि गुलाब के फूल की डिमांड चुनाव के साथ वेलेंटाइन वीक और शादियों में होती है। अचानक बढ़ी डिमांड और आवक कम होने से कीमतों में जबदस्त इजाफा हुआ है। सेंट्रल मार्केट के फूल विक्रेता पंकज सैनी का कहना है कि पहले जो गुलाब 20 रुपये का बिकता था, अब 80 से सौ रुपये का बिक रहा है। इस समय सर्वाधित मांग टाटा गुलाब की है।
वैलेंटाइन वीक
-7 फरवरी-रोज-डे
-8 फरवरी-प्रपोज-डे
-9 फरवरी-चॉकलेट-डे
-10 फरवरी-टैडी-डे
-11 फरवरी-प्रॉमिस-डे
-12 फरवरी-हग-डे
-13 फरवरी-किस-डे
-14 फरवरी-वेलेंटाइन-डे