मेरठ (ब्यूरो)। बिजलीबंबा बाईपास से गुजरने वाले वाहन स्वामियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए बिजली बंबा बाईपास पर पांच जगह बैरिकेडिंग के बाद भी दिनभर बाईपास पर वाहन दौड़ते रहे।
सड़क कल तक होगी पूरी
रेलवे की टीम सुबह 8 बजे बजे ही मेरठ-हापुड़ रेलवे लाइन के जुर्रानपुर फाटक पर पहुंच गई। सेक्शन इंजीनियर मुकेश शर्मा ने बताया कि सड़क को रिपेयरिंग के लिए बंद किया गया था। रेलवे की टीम पटरी की हाइट से लेकर पटरी के बीच में साफ सफाई, पटरियों को जंग से बचाने के लिए पेंट, पटरी पर रोडियों को दोबारा से बिछाने का काम कर रही है। रेलवे की सिविल टीम ने फाटक के दोनों साइड रोड की मरम्मत के लिए रोडियां बिछाकर सड़क की मरम्मत का काम किया।
अंडर पास से राहत
फाटक बंद होने से रेलवे लाइन के नीचे एक छोटा अंडर पास दुपहिया वाहन चालकों के लिए राहत बना रहा। दुपहिया वाहन चालकों ने अंडर पास के नीचे से निकालकर फाटक क्रॉस किया। इस कारण से अंडर पास पर भी दुपहिया वाहन चालकों का दिनभर जाम लगा रहा। दुपहिया वाहन चालक धूल मिटटी और झाडियों के बीच से अपना रास्ता तलाशते हुए नजर आए।
आज शाम तक बंद रहेगा बाईपास
बिजली बंबा रविवार शाम छह बजे तक बंद रहेगा। हालांकि, रेलवे ने 12 बजे तक का बंद लिया है लेकिन बाकी छह घंटे एक्स्ट्रा बंद रहेगा। रविवार शाम छह बजे तक बिजली बंबा बाईपास को खोल दिया जाएगा।