मेरठ । शहर के नाले और नालों में सालभर से अटी सिल्ट शहर के लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। हालत यह है कि नालों की इस सिल्ट के कारण नालों में गिरने वाले लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। शहर में कई जगह नालों की बाउंड्री टूटी हुई है। यही नहीं, नालों की सफाई के दौरान सिल्ट भी सडक़ किनारे निकाल दी जाती है। ऐसे में साल भर ये नाले हादसों का सबब बनते रहते हैं । हालांकि, हादसों से बचाव के लिए नगर निगम हर साल नालों को कवर करने, फेसिंग करने और बाउंड्री वॉल को बनाने की योजना बनाता है लेकिन बावजूद इसके नाले अधूरे रहते हैं।

सिल्ट के अंबार से हादसे
दरअसल, शहर के रिहायशी इलाकों में बने रोड साइड छोटे नाले और बड़े नालों की बाउंड्री या कवर ना होने के कारण लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं। बारिश में तो सिल्ट के कारण मुसीबत और बढ़ जाती है। नाले का पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में घरों तक में बन जाता है। यही नहीं, सडक़ों पर सिल्ट के कारण वाहन चालकों का निकलना तक दूभर हो जाता है। हालत यह है कि छोटे-बड़े 257 नालों में हर साल हादसों में लोग जान गंवा देते हैं। कई सालों से निगम इन नालों को कवर करने की योजना बना रहा है लेकिन कवर नही हो पा रहे हैं। ऐसे में हादसों के कारण लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

इन नालों में बढ़ रहे हादसे-
मोहनपुरी, ओडियन नाला, सदीदक नगर, पिलोखड़ी पुल, श्यामनगर, लक्खीपुरा

नालों में गिर हुए हादसे-
8 फरवरी 2024
मेडिकल थाना क्षेत्र के नाले में 13 वर्षीय बच्ची का शव मिला था

11 अक्टूबर 2023
ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के नाले में 26 वर्षीय युवक की पैर फिसकर गिरने से मौत

9 मार्च 2023
ओडियन नाले में ईश्वरपुरी निवासी चार साल की बच्ची नाले की नाले में डूबकर हुई मौत

- 7 नवंबर 2022
गौरीपुरा नाले से कूड़ा निकालते समय युवक की नाले में गिरने से हुई मौत

- 21 जून 2022
पिल्लोखड़ी पुल के पास ओडियन नाले में बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी।

10 जून 2022
ब्रह्मपुरी थाने के पास ओडियन नाले में गिरने से रिक्शा चालक की मौत

22 फरवरी 2022
इंदिरा चौक पर नाले में गिर सोन नामक युवक की मौत हो गई थी

18 अक्टूबर 2021
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर में खेलते हुए नाले में गिरने से सात माह की मासूम की मौत

20 नवंबर 2021
ब्रह्मपुरी थाने के सामने ओडियन नाले में गिरकर युवक की मौत

23 दिसंबर 2020
घर के बाहर खेलते समय मलियाना में नाले में गिरकर हुई ढाई साल की बच्ची की मौत
22 अक्टूबर 2019
ब्रह्मपुरी में भूमिया पुल के निकट ओडियन नाले में गिरकर युवक की मौत
29 जनवरी 2019
जसवंत मिल के पास तालाब और नाले के दलदल में दो मासूम बच्चे फंसे

28 फरवरी 2019
लिसाड़ी गेट लक्खीपुरा नाले में मासूम की गिरकर मौत

20 अगस्त 2018
कैंट में गुरुतेग बहादुर पब्लिक स्कूल के पास नाले में मिला व्य1ित का शव

04 अगस्त 2018
लिसाड़ी रोड रशीदनगर के नाले में गिरकर चार साल की बच्ची की मौत

17 जनवरी 2018
ओडियन नाले में मिला युवक का शव

26 जून 2017
मकबरा डिग्गी नाले में डेढ़ साल की बच्ची की डूबने से मौत

29 मई 2017
जेलचुंगी नाले में गिरकर ढाई साल की बच्ची की मौत

06 जनवरी 2017
लिसाड़ीगेट में कांच के पुल पर मां की गोद से छूटकर बच्चा नाले में गिरा

नवंबर 2016
तारापुरी की जाटव गली में नाले ने दो साल की मासूम बच्ची की मौत

31 जनवरी 2016
मंदबुद्धि 11 वर्षीय गौरव तथा मोहकमपुर नाले में गिरकर मासूम जॉनी की मौत

नालों की बाउंड़ी के संबंध में निर्माण विभाग सर्वे कर बाउंड़्री निर्माण का काम कर रहा है। इसके अलावा जहां भी बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त है वहां के स्थानीय लोग हमेें जानकारी दें, जल्द से जल्द बाउंड़ी सही कराई जाएगी। सिल्ट को भी साफ कराया जाएगा।
- डॉ। हरपाल सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

अक्सर नगर निगम का ध्यान इस ओर नहीं जाता है, सिल्ट के कारण सडक़ों पर हादसे होते हैं, लोगों की जान पर बन आती है। बावजूद इसके, सार्थक कदम नहीं उठाए जाते हैं।
सुधा

विभाग द्वारा गंदगी नालों की सफाई, सिल्ट का सडक़ों पर रहना इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, लोगों को चोट लग रही है। हादसे हो रहे हैं कोई भी इसका समाधान नहीं करता है
सिमरन

बरसात आने को है। आने वाले दिनों में यह समस्या और भी बढऩे वाली है। लोग परेशान हैं। दुर्घटनाएं हो रही है पर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है
स्वीटी