मेरठ ब्यूरो। सीसीएस यूनिवर्सिटी में यूजी की एडमिशन प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इस प्रक्रिया में स्टूडेंट्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत ही छात्रों की दो बार फीस कट रही है। स्टूडेंट्स की लापरवाही के परेशान छात्र इन दिनों यूनिवर्सिटी के चक्कर काट रहे हैं। इसके साथ ही छात्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रॉब्लम को आलाधिकारियों के समक्ष उठाया है।
रजिस्ट्रेशन में आ रही दिक्कत
गौरतलब है कि इन दिनों यूजी के लिए सीसीएसयू में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। इसका रजिस्टे्रशन शुल्क 115 रुपए है, लिहाजा छात्र कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। हालांकि, अब यूनिवर्सिटी में वेबसाइट में दिक्कत के कारण छात्रों को दिक्कत हो रही है। छात्रों का कहना है कि पहले तो वेबसाइट ही स्पीड स्लो रहती है। वहीं, रजिस्टे्रशन फीस जमा करने में भी दिक्कत आती है। कई बार तो दो बार रजिस्ट्रेशन फीस कट जा रही है।
वेबसाइट में दिक्कत
सीसीएस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट और रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने में दिक्कत को लेकर स्टूडेंटस ने ट्विटर के जरिए शिकायत की है। इसके साथ ही छात्रों ने सीसीएसयू व वीसी के ट्विटर अकाउंट पर भी इस मामले में कंप्लेन है। इस कारण छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। इस मामले में छात्रों ने यूनिवर्सिटी के प्रवेश समन्वयक से भी बात की है।
दो बार कट रही फीस
इस मामले में स्टूडेंट लीड शान मोहम्मद, अरुण और अमित ने ट्विटर के जरिए समस्या को उठाया है। उन्होंने कहा कि यूजी लेवल पर रजिस्टे्रशन फीस दो बार कट रही है। दरअसल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर शुल्क जमा करने के बाद पहले तो सक्सेस लिखा आ रहा है, जिससे शुल्क कट जाता है और बाद में एरर आ जाता है, जिससे शुल्क तो कट रहा है लेकिन जमा की स्लिप नहीं निकल पा रही है। ऐसे में टेंशन में स्टूडेंट्स को दो बार अप्लाई करना पड़ रहा है। इससे दो बार शुल्क कट रहा है। यूनिवर्सिटी के करीब 100 छात्रों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है।
जल्द दूर होगी समस्या
सीसीएस यूनिवर्सिटी के प्रवेश समन्वयक प्रो। भूपेंद्र ने बताया कि छात्रों की समस्याओं को दिखवाया जाएगा। वेबसाइट की दिक्कत को भी दूर किया जाएगा। टेक्निकल एरर को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन के दौरान मेरी दो बार फीस कट गई है। पहली बार पैसे कटे तो सक्सेस आ गया, लेकिन जैसे ही प्रिंट निकालने के लिए क्लिक किया तो एरर आ गया है। पैसे भी कट गए हैं, फिर दोबारा फीस जमा की, तब रजिस्ट्रेशन हो सका।
उदित

मेरे साथ भी दो बार रजिस्ट्रेशन फीस जमा होने की समस्या आई है। यूनिवर्सिटी में बात की तो वहां से ये कहा गया है कि समस्या को देखा जाएगा।
मानसी

रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान दो बार पैसे कट गए, और पैसे वापस भी नहीं आए है। मुझे मजबूरी में 115 रुपए दो बार जमा करने पड़े। वेबसाइट में बहुत दिक्कत आ रही है।
अर्जुन