मेरठ (ब्यूरो)। एक अगस्त से शुरू होने वाली पैसेंजर ट्रेन को रेलवे नए नंबर के साथ संचालित करेंगा। इसके लिए टाइमटेबल में इन्हें नया नंबर दिया गया है। एक्सप्रेस बनते ही इन ट्रेनों का किराया भी 10 रुपए से बढ़ाकर अब 30 रुपए हो जाएगा। लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि क्या ट्रेन एक्सप्रेस बनने के बाद एक्सप्रेस की रफ्तार से चलेगी या अपने पुराने ढर्रे पर।
मात्र एक ट्रेन
कोरोना की पहली लहर के दौरान अप्रैल 2020 में अधिकतर ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था। इसके बाद जुलाई 2021 में अधिकांश ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया था। मगर दिल्ली, अंबाला, हरिद्वार रूट पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा था। इससे दिल्ली, अंबाला, सहारनपुर जाने वाले वाले सैकड़ों दैनिक यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब एक अगस्त से जिस पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है उसमें केवल एक गाजियाबाद से मेरठ तक चलने वाली 54541- 54542 शामिल है।
आनंद विहार तक नहीं
दो साल पहले तक इसी पैसेंजर ट्रेन का आनंद विहार के लिए मेरठ सिटी स्टेशन तक संचालन हो रहा था। लेकिन अब इस ट्रेन को अब गाजियाबाद से चलाया जाएगा। इसके अलावा मेरठ-खुर्जा के बीच कोरोनाकाल से पहले तीन ट्रेनें चलती थीं, जिनमें से अब केवल दो ट्रेनों का संचालन हो रहा है। वहीं से के लिए चलने वाली कालका का संचालन भी अभी अधर में अटका है।
इन ट्रेनों के लिए अभी इंतजार
दिल्ली-ऋषिकेश पैसेंजर 54472-54471
दिल्ली-कालका पैैसेंजर 54303-54304
मेरठ सिटी से अंबाला 54542-54541
निजामुद्दीन, अंबाला 54540 -54539
मेरठ-खुर्जा के बीच तीन ट्रेनें चलती थीं, जिनमें केवल दो का संचालन हो रहा है।
मेरठ सिटी स्टेशन से आनंद विहार के बीच चलने वाली पैसेंजर को गाजियाबाद तक कर दिया गया है। इससे यात्रियों को खासी परेशानी होगी।
योगेंंद्र
पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलने से यात्रियों को मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों से जाना पड़ रहा है। जिनका किराया काफी ज्यादा है।
देव
एक पैसेंजर ट्रेन शुरू की जा रही है वो भी एक्सप्रेस के किराए के साथ। यह तो दैनिक यात्रियों के साथ बड़ी नाइंसाफी है।
अरुण
अंबाला से चलकर वाया मेरठ होकर निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन यात्रियों के लिए बहुत जरुरी है। इनका संचालन होना चाहिए।
विक्रम सिंह
गाजियाबाद से मेरठ के बीच चलने वाली मात्र एक ट्रेन का संचालन एक अगस्त से शुरू होने जा रहा है। बाकि किसी ट्रेन का लिस्ट में नाम नहीं है। संभावित है अगली सूची में बाकी ट्रेनों को शामिल किया जाएगा।
आरपी सिंह, स्टेशन अधीक्षक