मेरठ (ब्यूरो)। डीआईओएस गिरजेश कुमार ने बताया कि जिले में सभी शिक्षकों का डाटा पोर्टल पर ऑनलाइन फीड किया गया है। पोर्टल से ही उनको परीक्षा केंद्रों पर तैनाती दी जाएगी। 24 मार्च से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होनी हैं, जो 12 अप्रैल तक चलेंगी।

एक नजर में

40,582 स्टूडेंट्स 10वीं के यूपी बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल

38,460 स्टूडेंट््स इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल

79,042 कुल स्टूडेंट्स हाईस्कूल व इंटर के देंगे बोर्ड परीक्षा

108 केंद्र मेरठ में बनाए गए हैं

छह केंद्र राजकीय कॉलेज में

12 केंद्र वित्तविहीन कॉलेजों में

90 केंद्र सहायता प्राप्त कॉलेजों में

2033 शिक्षकों की परीक्षा केंद्रों पर होगी तैनाती

1503 शिक्षक बेसिक शिक्षा से

344 शिक्षक राजकीय कॉलेज से

22 सहायता प्राप्त कॉलेजों से

46 शिक्षक स्ववित्त पोषित कॉलेजों से

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

पहली पाली सुबह 8 बजे से सवा 11 बजे तक होगी

दूसरी पाली 2 बजे से सवा पांच बजे तक होगी