भैंसाली मैदान में 11 से 19 फरवरी तक आयोजित होगी राम कथा
हनुमान चालीसा गाकर किया गया भूमि पूजन का शुभारंभ
Meerut । भैसाली मैदान में 11 फरवरी से 19 फरवरी तक राम कथा का आयोजन किया गया। दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक अतुल कृष्ण भारद्वाज की मधुर वाणी से राम कथा सुनाई जाएगी। कथा में पहले दिन ऋषि बाल्मिकी की मूर्ति माधवकुंज के श्रीराम मंदिर में स्थापित होगी। यह जानकारी प्रेसवार्ता में धर्म जागरण समन्वय के क्षेत्रीय प्रमुख ईश्वर दयाल ने दी। उन्होंने बतायाकि 11 फरवरी को भव्य कलश यात्रा दोपहर एक बजे से औघड़नाथ मंदिर से चलकर कथा स्थल पर जाएगी।
विधिवत किया भूमि पूजन
भूमि पूजन का शुभारंभ धर्म जागरण समन्वय के क्षेत्रीय प्रमुख ईश्वर दयाल ने हनुमान चालीसा गाकर किया। भूमि पूजन के मुख्य यजमान योगेश मोहन गुप्ता आईआईएमटी कॉलेज, आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद भारती आरएसएस महानगर संघचालक, संयोजक मुकेश सिंघल भाजपा महानगर अध्यक्ष पूर्व विधायक अमित अग्रवाल आदि ने मिलकर पूजन सम्पन्न कराया। पूजन में मंत्रोच्चारण पंडित संजय त्रिपाठी ने किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर बीजेपी महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, दक्षिण विधायक डॉ.सोमेंद्र तोमर तोमर, हस्तिनापुर विधायक, दिनेश खटीक, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल, कैंट बोर्ड के उपाध्यक्ष विपिन सौंधी,दर्जा प्राप्त मंत्री पंडित सुनील भराला आदि मौजूद रहे।