Meerut। सिवाया टोल प्लाजा पर भाकियू के चल रहे धरनास्थल पर मंगलवार को भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे। जहां उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं से मुजफ्फरनगर में होने वाली पांच सितंबर को महापंचायत में अधिक से अधिक किसानों को पहुंचाने की अपील की।
सिवाया टोल प्लाजा पर रुके
मंगलवार को दिल्ली के गाजीपुर बार्डर से देहरादून जाते हुए मंगलवार को भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत थोड़ी देर के लिए सिवाया टोल प्लाजा पर रुके। टिकैत ने कहा कि मेरठ के कार्यकर्ता पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत के लिए जोर-शोर से तैयारी करें। टिकैत ने टोल प्लाजा पर हुई घटना का संज्ञान लेते हुए टोल कर्मचारी के प्रति सहानुभूति जताई। कहा कि यूनियन में किसी भी तरह की गुंडई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उत्पाती लोगों से यूनियन का कोई नाता नहीं है। यूनियन किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहा है। गुंडागर्दी करने वालों का इलाज भी बांध देंगे। जहां भी यूनियन की पंचायत हो रही है, वहीं भीड़ जमा हो रही है। इस दौरान मनोज त्यागी, विनीत सांगवान, बबलू, गजेंद्र, सुशील कुमार पटेल, सुभाष मलिक, अशफाक, तौफीक, अशोक प्रधान, उज्जवल आदि थे।