मेरठ (ब्यूरो)। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अब पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में दिखना शुरू हो गया है। रविवार दोपहर बाद एक बार फिर से बादल छा सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि रविवार और सोमवार को वेस्ट यूपी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है। सात दिसंबर से मौसम साफ हो जाएगा।
अभी और गिरेगा पारा
पहाड़ों से सर्द हवाएं मैदानों में पारा गिराएगी। आठ दिसंबर से कोहरा भी छाने के आसार हैं। अक्टूबर के बाद से दिल्ली-एनसीआर और मेरठ में अच्छी बारिश नहीं हुई है। इससे प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। भारतीय मौसम विभाग ने 5 दिसंबर को उत्तराखंड, हिमाचल में भारी बर्फबारी की आशंका जताई है। वहीं, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में तेज बारिश का अनुमान है।
बर्फबारी से बढ़ेगी सर्दी
देश के इतने राज्यों में होने वाली बारिश और बर्फबारी का सर्दी पर काफी असर पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिक उदय प्रताप शाही के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी के तेजी से बढऩे की उम्मीद है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह के वक्त कोहर देखने को मिला है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित कई और राज्यों में भी कोहरा देखा जाएगा।