मेरठ । सीबीएसई ने शुक्रवार को सरप्राइज तरीके से 10वीं और 12वीं के रिजल्ट डिक्लेयर कर दिए। इस सरप्राइज से स्टूडेंट्स भी हैरान हो गए। इस बार भी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में गल्र्स आगे रहीं। 10वीं व 12वीं में जिले के टाप तीन मेधावियों यानी छह मेधावियों में से पांच गल्र्स ही हैं। मेरठ जिले में कक्षा 12वीं की टापर केएल इंटरनेशनल स्कूल की राधिका ङ्क्षसघल रही और कक्षा 10वीं की टापर मेरठ पब्लिक स्कूल फार गल्र्स कैंट की मनस्वी शर्मा रहीं।

बनाया इतिहास
खास बात यह है कि दोनों ने की 99 परसेंट माक्र्स हासिल किए। संभवत: यह पहली बार है जब जिले में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं व 12वीं दोनों की टापर को 99 प्रतिशत के पार अंक मिले हैं। राधिका को 500 में से 498 माक्र्स यानी 99.60 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं मनस्वी को 500 में से 497 अंक यानी 99.4 प्रतिशत अंक मिले हैं।
ये रहे मेधावी
वहीं, 12वीं में एमपीजीएस की इंशा अंसारी ने 99 प्रतिशत हासिल करके दूसरा स्थान हासिल किया। तो वहीं 98.8 प्रतिशत अंक के साथ केएल इंटरनेशनल स्कूल की अनिका ङ्क्षसह हैं। वहीं कक्षा 10वीं में दूसरे स्थान पर दीवान पब्लिक स्कूल की अवेस्टा अरोरा को 98.6 प्रतिशत अंक और तीसरे स्थान पर दीवान की ही अनिमेश पाठक को 98.4 प्रतिशत अंक मिले हैं।
स्ट्रीम टॉपर भी हैं राधिका
जिले में सर्वाधिक अंक 12वीं में केएल इंटरनेशनल स्कूल की राधिका के 99.6 प्रतिशत हैं, जो अब तक के सर्वाधिक अंक से टॉपर रही, ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम की स्टूडेंट राधिका का ओवर ऑल पर्सेंट 99.6प्रतिशत है। कोर सब्जेक्ट में भी राधिका ने शानदार नंबर हासिल किए हैं। राधिका डिस्ट्रिक्ट टॉपर होने के साथ स्ट्रीम टॉपर भी हैं।
शुभकामनाएं दीं
केएल इंटरनेशनल स्कूल की राधिका सिंघल को बारहवीं में जिला टॉप करने पर स्कूल एमडी तेजेंद्र खुराना, मनमीत खुराना सहित प्रिंसिपल सुधांशु शेखर ने शुभकामनाएं दी। राधिका के पिता भी बेटी की उपलब्धि से बहुत खुश हैं। राधिका ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को दिया है।