सीसीएसयू इज फस्र्ट

इस दौरान आईक्यूएसी इंचार्ज एससी पिपलानी ने सभी सदस्यों को स्टेट गवर्नमेंट द्वारा बनाए गए आईक्यूएसी ऑफिस के बारे में बताया और कुछ कॉलेज, सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूट  द्वारा सरकार से प्राप्त आईडी, पासवर्ड न लिए जाने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने बताया कि सीसीएसयू स्टेट में पहली यूनिवर्सिटी है जिसने आईक्यूएसी प्रोफाइल सबमिट की है।

रेगुलर टीचिंग जरूरी

कोर्डिनेटर प्रो। बी। रमेश ने सभी को आईक्यूएसी के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की और नैक एक्रिडीएशन की जरुरत के बारे में बताया। कुलपति वीसी गोयल ने शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए बताया कि टीचर्स को रेगुलर टीचिंग पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सिस्टम का कड़ा विरोध हुआ लेकिन क्वालिटी डेवलपमेंट के लिए ये जरूरी है।

स्टूडेंट्स का नुकसान कर रहे

उन्होंने इवेल्यूवेशन सिस्टम पर सवाल उठाया और एसएमपीजी कॉलेज की छात्राओं के पुर्नमूल्यांकन प्रकारण का जिक्र किया, बोले कि ऐसा करके हम स्टूडेंट्स का नुकसान कर रहे हैं। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी जेएस नेगी ने भी सभी कॉलेजों को नैक एक्रिडीएशन हेतु प्रेरित किया।

समाज की गुणवत्ता बढ़ाएं

सोशल वर्कर पीके राय ने क्वालिटी ऑफ एजुकेशन बढ़ाए जाने की बात पर कहा कि हमें पहले समाज की गुणवत्ता बढ़ानी होगी। लास्ट में रजिस्ट्रार ओमप्रकाश ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अविरल कुमार शर्मा, अचरज मांगलिक, चन्द्र किरन, मनीश, किशोर एवं कैलाश का विशेष योगदान रहा।

National News inextlive from India News Desk