मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू ने परिसर और संबद्ध कालेजों की परीक्षा के लिए निर्धारित केंद्रों की सूची जारी कर दी है। यूनिवर्सिटी ने परीक्षा कार्यक्रम एक दिन पहले ही शुक्रवार को जारी कर दिया था। 28 जून को शुरू हो रही प्रोफेशनल परीक्षाओं के लिए यूनिवर्सिटी ने 68 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
सभी नौ जिलों में
यह परीक्षा केंद्र सभी नौ जिलों में बनाए गए हैं। उसी दिन शुरू हो रहे बीपीएड परीक्षाओं के लिए 13 परीक्षा केंद्र, एमएड व एमपीएड परीक्षा के लिए नौ केंद्र, एमपीएड, एमएड, बीपीएड वार्षिक प्रणाली के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यूनिवर्सिटी ने प्रोफेशनल परीक्षाओं के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 10 जुलाई तक चलेंगी।
वेबसाइट पर अपलोड कार्यक्रम
इनमें बीबीए, बीसीए, बीए-एलएलबी पांच वर्षीय, बीजेएमसी, बी-वोक, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएलआइ साइंस, बीपीईएस, एमजेएमसी, एमआइबी, एमएससी बायोटेक्नोलाजी, एमएससी बायोकेमिस्ट्री, एमएससी माइक्रोबायोलाजी, एमएससी बायो-बायोइनफार्मेटिक्स, एमसीएस, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी ह्यूमन डेवलपमेंट, एमएफए इंटीग्रेटेड, एमएलआइ साइंस, एमपीईएस, एमएड, एमपीएड आदि और बीएफए, बीएससी बायोटेक्नोलाजी, बीएससी आनर्स बायोटेक्नोलाजी, बीएससी माइक्रोबायोलाजी, बीएससी आनर्स माइक्रोबायोलाजी, बीएससी ओप्टोमेंट्री, बीए-बीएड, बीईआइ-एड, बीपीटी, बीओटी, बीएमएलटी, एमबीबीआरडीआइटी, बीएमएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी इन नर्सिंग, एमपीटी, एमओटी, एमएससी नर्सिंग आदि परीक्षाएं शामिल हैं। इन परीक्षाओं के लिए सीसीएसयू की ओर से बीजेएमसी द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एमजेएमसी द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, बीएफए प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर की संशोधित परीक्षा कार्यक्रम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।