मेरठ (ब्यूरो)। हाथों में पिया के नाम की मेहंदी, चेहरे पर मुस्कान, धूमधाम के साथ बारात के स्वागत की तैयारी, जी हां कुछ ऐसा ही नजारा था निर्धन कन्या सेवा समिति की ओर से सामूहिक विवाह समारोह का। संडे को आदर्श पैलेस जागृति विहार गढ़ रोड में 5 दूल्हों की बैंड बाजे के साथ बारात निकली। शहर के गणमान्य लोगों ने सामूहिक विवाह में शामिल होकर नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया।
उत्साहित दिखे संस्था के सदस्य
पांच बेटियों की शादी के समारोह का आयोजन निर्धन कन्या सेवा समिति की ओर से कराया गया। इस मौके पर संस्था के सदस्य उत्साहित नजर आए। समिति अध्यक्ष ठाकुर सचिन तोमर ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में पांच बेटियों का विवाह कराया गया।
वर-वधू को दिया आर्शीवाद
समारोह में मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, वरिष्ठ भाजपा नेता विशाल सारस्वत रहे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह, वेस्टर्न यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ब़ॉबे बाजार के अध्यक्ष डॉ। रामकुमार गुप्ता, डॉ। अजय मलिक, परियोजना प्रबंधक रवि प्रताप सिंह, निर्भय गुप्ता, रमन गुप्ता ने भाग लिया। इस दौरान सभी वर वधू को पूर्व कमिश्नर डॉ। आरके भटनागर, उमेश माथुर, सुभाष चंद चौहान, डॉ। अश्वनी कुमार गोयल, समाजसेवी आचार्य राकेश शर्मा, राहुल शर्मा, मंजू माथुर, सरिता चौहान ने भी नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया।
नवदंपत्तियों को दिए गिफ्ट
गौरतलब है कि निर्धन कन्या सेवा समिति के 2017 से निर्धन बेटियों की शादी करा रहा है। अतिथियों ने कार्यक्रम को लेकर समिति के प्रयासों की सराहना की। सचिन तोमर ने बताया कि सामूहिक विवाह में प्रत्येक नवदंपत्ति को 25 वस्तुएं गिफ्ट में दी गईं।