मेरठ (ब्यूरो)। पुलिस कार्यालय में सोमवार को जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जिसमें एसएसपी डॉ। विपिन ताड़ा ने पुलिस कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों और थानों को निर्देश दिए। उन्होंने सभी फरियादियों की समस्याओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निपटाने के लिए कहा। एसएसपी ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान आने वाले सभी फरियादियों की सुनवाई और उसका निस्तारण जरूरी है। समय-सीमा के अंदर ही सभी की समस्याओं का हल होना चाहिए।
दिए गए निर्देश
एसएसपी ने सभी थाना निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वह प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता पर संज्ञान लेते हुए निस्तारण करें। कोई भी शिकायत बिना निस्तारण नहीं रहनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फरियादों की समस्याओं को थाने पर ध्यान से सुना जाएं और इसका निस्तारण भी सही जांच के आधार पर किया जाए।
सीएम की प्राथमिकता में शामिल
एसएसपी ने कहा कि जनसुनवाई जैसी योजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल हैं। इसे लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। इस दौरान मौके पर पहुंचे सभी फरियादियों को उन्होंने उनकी शिकायतों के निस्तारण संतुष्टिपूर्वक करवाए जाने का आश्वासन दिया।
क्राइम कम करना लक्ष्य
एसएसपी ने कहा कि जिले में क्राइम का ग्राफ कम करना पुलिस प्रशासन का लक्ष्य है। इसके तहत जिले में कई तरह के अभियान चलाकर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को भी इस बाबत निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।