मेरठ ब्यूरो। सीसीएसयू व उससे जुड़े कॉलेजों में एडमिशन लेना स्टूडेंट्स के लिए परेशानी का सबब बन गया है। हालत यह है कि कभी मेरिट सही न होना तो कभी मेरिट में आरक्षण न मिलना ऐसी कई प्रॉब्लम्स है, जिनसे छात्र दो चार हो रहे हैं। अब जैसे तैसे मेरिट जारी भी की गई तो उसमें स्टूडेंट्स का लिस्ट में नाम होने के बावजूद वो एडमिशन नहीं करा पा रहे हैं। अब मुश्किल यह है कि साफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण छात्र ऑफर लेटर डाउनलोड नहीं करा पा रहे हैं। हालांकि, सीसीएसयू का दावा है कि जल्द ही यह समस्या दूर होगी। पहले मेरिट में रही गड़बड़ी खास बात है कि इस बार मुंबई की कंपनी की ओर सीसीएसयू में एडमिशन की प्रक्रिया संचालित कराई जा रही है। अव्यवस्था का आलम यह है कि मेरिट में ही इस बार तीन से चार बार करेक्शन हो चुका है। बीते सोमवार को जैसे तैसे यूनिवर्सिटी ने सुबह पहली संशोधित मेरिट जारी की थी, लेकिन उसमें भी डीएन कॉलेज का नाम नहीं था। डीएन की मेरिट अलग से जारी की गई थी। सोमवार को शाम तक एक भी प्रवेश नहीं दिया गया था। आरक्षण की स्थिति स्पष्ट नहीं कटऑफ देखकर कॉलेज प्रिंसिपल्स ने छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो। भूपेंद्र सिंह को आरक्षण की स्थिति स्पष्ट नहीं होने पर इसकी आपत्ति दर्ज कराई। जिसके चलते स्टूडेंट्स को गलत कटऑफ की जानकारी मिली, फिर शाम को सही करके संशोधित सूची जारी की गई, अब चार अगस्त तक प्रवेश लेने का समय दिया गया है।
ऑफर लेटर न मिलने से दिक्कत
मेरिट के बाद अब स्टूडेंट्स मंगलवार को ऑफर लेटर डाउनलोड न हो पाने की समस्या से जूझते रहे। ऐसे 800 स्टूडेंट्स की शिकायत आई कि उनके लेटर डाउनलोड नहीं हो पा रहे है। ऐसे में मंगलवार को भी यूनिवर्सिटी में मेरिट से एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स परेशान रहे। उन्होंने जब आलाधिकारियों से इस पर बात की तो उनका कहना था कि कम्पनी से बातचीत की गई है, जल्द सॉल्यूशन हो जाएगा। पीजी के रजिस्ट्रेशन में दिक्कत इधर पीजी के एडमिशन के रजिस्टे्रशन भी चल रहे हैं। यहां भी बड़ी दिक्कतें आ रही है। इसमें ग्रेजुएशन की मार्कशीट का सीरियल नम्बर मांगा जा रहा है। स्टूडेंट्स की ऑफलाइन मार्कशीट अभी तक आई नही है, जबकि ऑनलाइन मार्कशीट में सीरियल नम्बर नहीं होता है, ऐसे में वो बिना सीरियल नम्बर के कैसे अप्लाई करें ये भी बड़ी समस्या बन गई है।
केस 1:
ऑफर लेटर नहीं मिला अमित को बीए हिस्ट्री में एडमिशन लेना है, उनका पहली मेरिट में नाम तो आया, लेकिन ऑफर लेटर नहीं मिल पाया है, वो एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं।
केस 2 :
मेरिट में नाम है सुनैना को बीएससी में एडमिशन लेना है, पहली मेरिट में नाम भी आया है। लेकिन जब कॉलेज में जमा करने के लिए ऑफर लेटर निकालना चाहा तो वह नहीं निकल पाया है।
दरअसल कम्पनी के सॉफ्टवेयर में कोई समस्या है, इस संबंध में कम्पनी से बात की है।जल्द ही यूजी के ऑफर लेटर की समस्या का समाधान होगा। इसके साथ ही पीजी के रजिस्टे्रशन की समस्या भी सॉल्व की जा रही है। स्टूडेंट्स के हित में ही काम किया जाएगा।
प्रो। भूपेंद्र सिंह, प्रवेश समन्वयक, सीसीएसयू
मेरा ऑफर लेटर डाउनलोड नहीं हुआ है। जब इस संबंध में यूनिवर्सिटी में बात की तो पता लगा कि सॉफ्टवेयर में कुछ समस्या है जो ठीक करवाई जा रही है।
इकरा
एडमिशन लेने में बहुत दिक्कतें आ रही है। पहले से सीसीएसयू से मेरिट सही नहीं होती है तो कभी लेटर डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।
अंकुर
साफ्टवेयर में प्रॉब्लम की वजह से मेरा ऑफर लेटर डाउनलोड नहीं हो सका है। इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी की है। कहा जा रहा है कि जल्द समस्याएं दूर होंगी।
आशिता
इस संबंध में कई स्टूडेंट्स के मैसेज आए थे उनके ऑफर लेटर नहीं निकले हमने इस संबंध में अधिकारियों से बात की थी, उनका कहना था कम्पनी से बात की है सॉल्व हो जाएगा।
अंकित अधाना, स्टूडेंट लीडर