मेरठ ब्यूरो। इस माल ढुलाई पर रोष जताते हुए सोमवार को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरटीओ प्रवर्तन से मुलाकात कर विरोध जताया। बैठक में ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा और महामंत्री दीपक गाँधी के नेतृत्व मे आरटीओ राजकुमार सिंह प्रवर्तन अधिकारी से मिले और ट्रांसपोटर्स को आ रही समस्या के विषय मे जानकारी दी। गौरव शर्मा ने बताया कि बसों से ट्रांसपोर्ट के माल को ढोया जा रहा है। इससे ट्रांसपोटर्स को नुकसान हो रहा है। अगर बसों में माल का ढोना बंद नहीं हुआ तो मजबूरन ट्रांसपोटर्स को अपने ट्रक की चाबी आरटीओ में जाम करनी पड़ेगी। साथ ही आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा।
विभाग कर रहा उत्पीडऩ
इस दौरान दीपक गांधी ने कहा कि ट्रक मालिक आरटीओ विभाग मे टैक्स देता है। जिसे विभाग के लोगो की तनख्वाह मिलती है। लेकिन विभाग के लोग ट्रक मालिकों का उत्पीडऩ कर रहे है। इस दौरान सुरेंदर शर्मा,द पक गाँधी, नीरज मुल्तानी, रोहित कपूर, सरदार खेता सिंह, अंकुर प्रजापति, अनीश चौधरी, नीरज पंडित सरदार संतोष सिंह, पिंकू, मनीष जैन, पंकज अनेजा, अतुल शर्मा आदि मौजूद रहे।