एग्जाम को लेकर मॉक टेस्ट कराने का दिया निर्देश
Meerut। सीसीएसयू व उससे संबद्धित जुडे़ कॉलेजों को अब फाइनल इयर के एग्जाम के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट व पेपर सॉल्व कराकर तैयारी कराने के निर्देश वीसी ने दिए हैं। हालांकि, कॉलेजों ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में स्टूडेट को अगले सप्ताह से विभिन्न तरह के टेस्ट के माध्यम से उनकी तैयारी हर सब्जेक्ट में शुरु कराई जाएगी। इसके लिए वीसी प्रो। एनके तनेजा ने सभी को निर्देश दिया है। वीसी प्रो। एनके तनेजा के अनुसार एग्जाम की तैयारी कराने से स्टूडेंट को ही फायदा होगा। इसके साथ ही वो आसानी से एग्जाम दे सकेंगे।
मिलेगा होमवर्क
गौरतलब है कि अगले टेस्ट के लिए रिविजन भी दिया जाएगा, ताकि वो अच्छे से तैयारी कर सकें। उनको आगे होने वाले एग्जाम देने में किसी तरह की परेशानी न हो। उन पर अचानक से रीविजन या पढ़ाई का लोड न पढ़े।
ये है स्थिति
जुलाई में यूजी व पीजी के एग्जाम कराने की तैयारी चल रही है।
जूलाई के दूसरे सप्ताह या लास्ट तक एग्जाम कराए जाएंगे।
शासन की ओर से परीक्षा को लेकर एक तीन सदसीय कमेटी बनाई गई है।
फर्स्ट व सेकेंड इयर के स्टूडेंट को प्रमोट करने की तैयारी है।
फाइनल इयर में अधिकतर पेपर मल्टीपल च्वाइस बेस्ड होंगे।
मॉक टेस्ट के जरिए वो सीख सकेंगे, कैसे मल्टीपल च्वाइस के एग्जाम देने हैं।
अगर रिटर्न एग्जाम हुआ है तो वो कैसे होगा, इसकी भी तैयारी होगी।
अगले सप्ताह से सभी कॉलेजों व यूनिवíसटी के सभी विभागों में ये टेस्ट कराकर तैयारी कराई जाएगी।