मेरठ (ब्यूरो)। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए पीवीवीएनएल ने 220 केवी सेक्टर 18 और 220 केवी सेक्टर 32 से 33 केवी लाईन निर्माण कर ऊर्जीकृत करने का काम बुधवार को पूरा कर दिया।

33 केवी लाइन को मिली पावर
एमडी पावर ईशा दुहन के निर्देशन में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को विद्युत आपूर्ति शुरु करने के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33 केवी लाइनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर इन 33 केवी लाईनों को ऊर्जीकृत कर दिया गया है। एमडी पॉवर ने बताया कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गुणवत्तापरक, निर्बाध एवं विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति दो पृथक-पृथक स्रोत से 33 केवी लाईनों से सुनिश्चित की जायेगी।

मिलेगी विकास को गति मिलेगी
220 केवी विद्युत उपकेंद्र येडा सेक्टर 18 से जेवर एयरपोर्ट तक 33 केवी लाइन की लम्बाई लगभग 22.11 किमी है। 220 केवी उपकेद्र सेक्टर 32 से जेवर एयरपोर्ट तक 33 केवी लाइन की लम्बाई 18.48 किमी है। 220 केवी उपकेंद्र येडा सेक्टर 18 से निर्गत 33 केवी लाईन को 4 सितंबर को नो-लोड पर ऊर्जीकृत किया जा चुका है। इससे इन क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी। 33 केवी स्विच यार्ड, 11 केवी स्विच गियर की टेस्टिंग व कमिश्निंग का कार्य और 33 केवी मीटरिंग क्यूबिकल से 33 केवी केबिल के टर्मिनेशन एवं 33/11 केवी पॉवर परिवर्तक के ऊर्जीकरण का कार्य एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है। शीघ्र ही कार्य पूर्ण होने के बाद जेवर एयरपोर्ट का विद्युत संयोजन ऊर्जीकृत कर दिया जाएगा।