सुबह से लग गई थी भीड़
सीएबी इंटर कॉलेज में आधार कार्ड बनाने का को लोगों का तांता सुबह से ही लगना शुरू हो गया था। सुबह दस बजे जब आधार कार्ड बनाने का काम शुरू हुआ तो आधे घंटे में में वार्ड-5 और 6 के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी।
बिजली कटौती से सर्वर ठप्प
तकरीबन साढ़े दस बजे लाइट चली गई। जब बैकअप से काम चला कर्मचारियों ने काम किया। कंप्यूटर बंद होने के बाद पूरा सर्वर ही ठप्प हो गया। बिजली चले जाने की स्थिति में लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। साथ ही पब्लिक के भीड़ बढऩे से कर्मचारियों और पब्लिक की परेशानियां भी बढऩे लगी।
पब्लिक ने किया हंगामा
काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब काम शुरू नहीं हुआ लोगों ने स्कूल में हंगामा करना शुरू कर दिया। कैंट बोर्ड के कर्मचारियों और स्कूल के कर्मचारियों का पब्लिक का गुस्सा शांत करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय निवासी कमल किशोर गुप्ता की माने तो पब्लिक अपना जरूरी काम छोड़कर यहां आई है। प्रशासन और जिस कंपनी ठेका दिया है उसे पूरे इंतजाम करना चाहिए। ताकि सभी अपनी सहुलियत के हिसाब से कार्ड बनवा सके।
'कुछ देर के लिए लाइट जाने से काम बंद हो गया था। बाद में जब लाइट आई तो काम शुरू हो गया। लोगों के आधार कार्ड बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी.'
- एमए जफर, पीआरओ, कैंट बोर्ड