- शिकायतकर्ता रातभर हवालात में रहा बंद, शांति भंग में किया दारोगा ने चालान

- आरोपी नेता के दबाव में पुलिस ने किया खेल

Mawana : प्रदेश के मुखिया भले ही उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमाम योजनाएं लागू कर रहे हो पर पुलिस के लिए इनके

कोई मायने नहीं हैं। इसकी बानगी गत दिनों में उस समय देखने को मिली जब पिता ने शिवरात्रि वाले दिन बेटी से अश्लीलता कर रहे नेता की शिकायत कंट्रोल रूम को कर दी। सूचना पर हस्तिनापुर थाने का दारोगा मौके पर पहुंचा और झल्लाते हुए पीडि़ता के पिता को ही हवालात में डालकर चालान कर दिया।

यह है मामला

मामला थाना हस्तिनापुर पुलिस के गांव ऐदलपुर का है। गांव निवासी राजेश ने मंदिर मे पूजा करने के दौरान एक अधेड़ पर अपनी बेटी से अश्लीलता करने की शिकायत कंट्रोल रूम को की थी। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी से सांठगाठ कर झूठी शिकायत पर उल्टे बेटी के पिता को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने मारपीट कर शांति भंग में उसका चालान कर दिया। पीडि़त राजेश ने मामले की लिखित शिकायत एसएसपी से करते हुए कहा कि वह गरीब है और मजदूरीकर परिवार का पालन-पोषण करता है। बताया कि 13 अगस्त की रात शिवरात्रि के मौके पर गांव की महिलाओं ने भूमिया माता पर संगीत कार्यक्रम किया था। कार्यक्रम के समापन पर उसकी किशोर पुत्री घर लौट रही थी तो गली मे पहले से मौजूद एक अधेड़ नेता ने उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकत कर दी।

शिकायत पर पड़ी भारी

पीडि़ता के पिता ने कंट्रोल रूम को मामले की शिकायत कर दी। सूचना फ्लैश होते ही शिकायतकर्ता के परिवार पर आरोपियों ने जानलेवा हमला बोलते हुए पथराव कर दिया। सूचना के बाद हस्तिनापुर पुलिस हरकत में आ गई और शिकायतकर्ता को हिरासत में लेकर थाने मे बैठा लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए पीडि़त शिकायतकर्ता को हवालात में डाल पिटाई की शांति भंग में चालान कर दिया। पीडि़त पिता ने हस्तिनापुर पुलिस के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की है।