आवास विकास चौराहे पर ज्वैलरी के डिब्बे मिलने से मची अफरा-तफरी
सेंट्रल मार्केट से लूट की घटना से जोड़ कर देख रही थी पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बरामद किए खाली डिब्बे
<आवास विकास चौराहे पर ज्वैलरी के डिब्बे मिलने से मची अफरा-तफरी
सेंट्रल मार्केट से लूट की घटना से जोड़ कर देख रही थी पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बरामद किए खाली डिब्बे
MeerutMeerut। नौचंदी के आवास-विकास चौराहे पर बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब दिल्ली नंबर की कार में आई एक महिला ने कूड़े के ढेर में ज्वैलरी के डिब्बे फेंक दिए। इसके बाद कार आरटीओ की ओर निकल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और डिब्बे कब्जे में लिए।
लोगों ने दी सूचना
आवास विकास चौराहे के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि दिल्ली नंबर की एक कार यहां सुबह करीब क्क् बजे के आसपास पहुंची थी। इसी कार में एक महिला सवार थी। वहीं एक बैग में कुछ ज्वैलरी के बॉक्स महिला ने फेंक दिए। इस दौरान वहीं पास ही एक बाइक पर दो युवक भी खड़े थे। चश्मदीद लोगों ने बताया कि बाइक सवार दो युवक भी खड़े थे और महिला उन्हें पहले से जानती थी।
युवकों ने किया इशारा
इन युवकों ने महिला को कुछ इशारा भी किया और इसके बाद ही महिला ने बैग फेंका था। इसके बाद आरटीओ की ओर यह कार चली गई। कुछ लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। शुरूआत में अफवाह फैल गई कि सेंट्रल मार्केट से जो अंगूठियां लूटी गई थी, ये डिब्बे उसके हैं। सूचना के बाद नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।
खाली थे डिब्बे
इसके बाद पुलिस ने ज्वैलरी के डिब्बों को खोलकर देखा तो वह खाली थे। पुलिस ने इन्हें कब्जे में लिया है और थाने ले गई। इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि दिल्ली नंबर की कार सवार महिला ने कुछ ज्वैलरी बॉक्स फेंके हैं। इन्हें कब्जे में लेकर जीडी में एंट्री की गई है। जांच की जा रही है।