मेरठ (ब्यूरो)। बीते दिनों सदर बाजार में दो दुकानों में हुई चोरी का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। घटना में शामिल दो चोरों को भी पुलिस ने शनिवार देर रात धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया। थाना सदर बाजार पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की धाराओं में वृद्धि की गई है।

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा
सदर बाजार थाने के उपनिरीक्षक बलवीर सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार को संबंधित थानाक्षेत्र की दो दुकानों में चोरी हो गई थी। चोर यहां से नकदी व अन्य सामान ले गए थे। सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। जिसके बाद एसएसपी मेरठ द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों और एसपी सिटी व सीओ कैंट के कुशल निर्देशन में मुखबिर की सूचना चोरों को पकड़ लिया गया।

मोबाइल फोन भी बरामद
उन्होंने बताया कि घटना में शामिल दो अभियुक्तगण 20 वर्षीय कुंदन पुत्र दीनानाथ निवासी श्रद्धापुरी डबल स्टोरी फेस-1 थाना कंकरखेड़ा और 18 वर्षीय मोहित पुत्र गोविंद निवासी झुग्गी झोपड़ी, हनुमान चौक थाना सदर बाजार से तकरीबन नौ बजकर बीस मिनट पर रजबन नाले के पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को इनके कब्जे चोरी किया गया मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक विजिटिंग कार्ड ब्यूटी शाट्स व 3090 रुपये बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर इनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस बढ़ाई गई। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों का पहले से अपराधिक इतिहास भी खंगाला गया है। कुंदन के खिलाफ लालकुर्ती थाने में आर्म्स एक्ट और थाना सदर बाजार में धारा 305/317(2) में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं मोहित के खिलाफ थाना सदर बाजार में धारा 305/317(2) के अंर्तगत मुकदमा दर्ज है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक मो। मोबीन और कांस्टेबल शैलेंद्र शामिल रहे।