मेरठ (ब्यूरो)। नौचंदी पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी अकील पुत्र अब्दुल करीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह कई मुकदमों में वांछित था और फरार चल रहा था।

बुलंदशहर जिले का है आरोपी
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विशेष न्यायाधीश द्वारा आरोपी अकील पर मुकदमा संख्या 682/2010 धारा 2/3 के तहत गैंगस्टर एक्ट लगा था। वह बुलंदशहर जिले के गांव कौलसेना थाना कोतवाली का रहने वाला है। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी लेकिन कोई जानकारी नही हो पा रही थी। कोर्ट द्वारा उसे गिरफ्तार कर पेश करने की डेडलाइन भी तय की हुई थी। पुलिस टीम ने उसे पकडऩे के लिए काफी अथक प्रयास किए और उसे मस्कन से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अकील को तय समय सीमा के अंदर ही न्यायालय के समक्ष पेश कर मेरठ जिला कारागार में भेजा जा रहा है।

11 मुकदमों में है आरोपी
पकड़ा गया आरोपी अकील 11 मुकदमों में वांछित है। इसमें मर्डर, लूटपाट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर अपराध शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक पवन कुमार थाना नौचन्दी, मोहित शर्मा, दुष्यन्त यादव, सौरभ शर्मा शामिल रहे।