मेरठ, (ब्यूरो)। खिलाडिय़ों ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे मिलकर अभी बनने वाली खेल यूनिवर्सिटी से क्या फायदा होने वाला है इस बारे में जानकारी हासिल की। पीएम ने सभी खिलाडिय़ों को यूनिवर्सिटी की जानकारी भी दी उन्होनें खिलाडिय़ों को बताया कि यूनिवर्सिटी में क्या क्या बनने वाला है और क्या सीखने को मिलेगा। यहीं नहीं पीएम ने दावा किया कि इस यूनिवर्सिटी के जरिए अधिक से अधिक जॉब के अवसर भी खुलने वाले हैं। पीएम ने उनको वादा किया है कि वो खिलाडिय़ों के साथ है, ऐसे में खिलाडिय़ों का कहना है कि पीएम अगर उनके साथ है तो उनको आगे बढऩे में कोई दिक्कत नही होंगी।
क्या कहते है खिलाड़ी
पीएम ने मुझसे पूछा कि खेल यूनिवर्सिटी का क्या फायदा होने वाला है। तो मैंने उन्हें बताया कि अच्छी जॉब के अवसर होंगे, बेहतर सुविधाएं होंगी और इससे खिलाड़ी पहले से अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। देश के लिए अधिक मेडल ला पाएंगे। उन्होंने मुझे मोटिवेट करते हुए कहा कि तुम अच्छा खेलती हो। तुम्हें आगे जाना है इसके लिए जो भी मदद हो सके मैं करुंगा। बस मेहनत करना मत छोडऩा।
प्रियंका गोस्वामी, ओलंपियन
खेल यूनिवर्सिटी से क्या फायदा होंगे पीएम के इस सवाल के जवाब में मैंने बताया कि आने वाली पीढ़ी को अधिक फायदा मिलने वाला है। यूनिवर्सिटी वाकई ही यूपी में स्पोट्र्स के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली है। इसके बाद उन्होंने मेरी प्रैक्टिस कैसी चल रही है पूछा तो मैनें उनको कहा कि तैयारी कर रहा हूं। इस पर पीएम बोले कोई जरुरत हो तो बताना बाकी ईमानदारी से पूरी मेहनत करो तो सफलता ही मिलेगी।
विवके चिकारा, पैरा ओलंपियन
पीएम ने पूछा कि खेल यूनिवर्सिटी के बारे में कुछ जानती हो, तो मैंने कहा कि यूनिवर्सिटी यूपी की पहली यूनिवर्सिटी है। यहां इंटरनेशनल लेवल तक की प्रतियोगिताएं हो सकेंगी। खिलाड़ी जो पलायन करते थे, अब उनको सभी सुविधाएं मिलेंगी तो बाहर नहीं जाना पड़ेगा। फिर उन्होंने मुझसे कहा बाकी आगे क्या प्लान है। मैंने कहा कि प्रैक्टिस कर रही हूं बेहतर करने का प्रयास करुंगी। मुझे खुशी है पीएम हमारे साथ है।
अन्नू रानी, ओलंपियन