मेरठ ब्यूरो। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वेंक्टेश्वरा संस्थान वीजीआई और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जागरुकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने कहा कि यह संयोग है कि पर्यावरण दिवस के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ का बर्थडे है। हम शपथ लेते हैं कि अब सभी कार्यक्रमों ने लोगों को पौधे भेंट करेंगे। ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक कदम उठा सकें।
राष्ट्र निर्माण में सहयोग
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के क्लीन इंडिया-ग्रीन इंडिया के सपने को साकार करके राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आईएफएस एसपी सिंह ने कहा कि वेंक्टेश्वरा एवं वन विभाग की ओर से 5 हजार पौधों को रोपा जा रहा है।
जागरुकता रैली निकाली
वहीं, वेंक्टेश्वरा संस्थान में संगोष्ठी और जागरूकता रैली का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, वरिष्ठ आईएफएस एसपी सिंह, वन विभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुमित राठी ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव पीयूष पाण्डेय, डॉ सीपी कुशवाहा, डॉ विवेक सचान, डॉ योगेश्वर शर्मा, डॉ एसएन साहू, डॉ राम कुमार, डॉ अनिल कुमार जयसवाल, एसएस बघेल, देव प्रताप सिंह, गुरूदयाल कटियार, अरूण गोस्वामी, मारूफ चौधरी, विशाल शर्मा, नवनीत सैनी, रिंकी शर्मा, संजीव पाल, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिंह, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।