मेरठ ब्यूरो। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा स्वच्छ हवा में निवेश करें विषय के साथ वायु प्रदूषण पर एक स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अपने वातावरण को स्वच्छ और शुद्ध बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए जागरुक करने का प्रयास किया गया।

पौधारोपण को बढ़ावा देने की अपील
बीडीएस पब्लिक स्कूल और नर्सिंग कॉलेज आयोजित इस कार्यक्रम में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ। नीलम गौतम ने बताया कि यह कार्यक्रम लंग केयर फाउंडेशन और लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ। आरसी गुप्ता, बीडीएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य गोपाल दीक्षित और नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या बालामनी ने छात्रों के बीच पौधारोपण को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंन बताया कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पौधारोपण और स्वच्छ पर्यावरण की भूमिका महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य वार्ता के दौरान डॉ। नीलम गौतम ने वायु प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला और स्वच्छ हवा में निवेश करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में डॉ। अर्जुन सिंह और डॉ। शुभम सिंघल ने भी इस विषय पर अपनी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को वायु प्रदूषण से बचाव और पर्यावरण संरक्षण के उपायों के बारे में जागरूक किया गया।