मेरठ (ब्यूरो)। अपने कमरे के बाहर एक पौधा लगाएं और उस पर अपना नाम लिखें पर्यावरण को संरक्षित करते हुए पौधे की देखभाल करें और पौधे को प्रतिदिन पानी दें। रविवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया और छात्रों से बातचीत के दौरान ये सुझाव भी दिया।
औचक निरीक्षण करने पहुंची
रविवार को कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला छात्रावासों का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची कुलपति सबसे पहले कैलाश प्रकाश छात्रावास में पहुंची। वहां पर उन्होंने सफाई व्यवस्था रीडिंग रूम मैस आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने छात्रों से बातचीत की छात्रों से समस्याओं को लेकर बातचीत की छात्रों ने बताया कि छात्रावास में वाईफाई की समस्या है यदि वह लग जाए तो अच्छा होगा। कुलपति ने वार्डन को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर छात्रावास में वाईफाई लग जाना चाहिए।
मैस में खाना खाया
इसके बाद कुलपति सर छोटू राम इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डॉक्टर अब्दुल कलाम छात्रावास में पहुंची। वहां पर उन्होंने छात्रों के साथ मैस में खाना खाया। इस दौरान उनके साथ हॉस्टल के वार्डन इंजीनियर प्रवीण पंवार, सहायक वार्डन इंजीनियर लक्ष्मी सिंह, इंजीनियर मनीष मिश्रा और इंजीनियर मनोज कुमार ने भी खाना खाया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से कहा कि अपने कमरे के बाहर एक पौधा लगाएं कुछ पौधे पर अपना नाम लिखें और उसकी देखभाल करें।
दो घंटे की क्लास
इस मौके पर कुलपति ने कहा कि सिविल सर्विस व अन्य कॉम्पटीशन की तैयारी करने में इच्छुक छात्रों के लिए अलग से दो घंटे की क्लास शुरू की जाएगी। हॉस्टल के निरीक्षण के दौरान छात्रों ने इंटरनेट सिग्नल प्रॉपर तरीके से नहीं मिलने की बात भी कही, इस समस्या को जल्द ही दूर करने का आश्वासन भी कुलपति ने दिया। साथ ही छात्रों की मांग पर कैलाश प्रकाश छात्रावास में एक बैडमिंटन कोर्ट बनाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के कई अधिकारी मौजूद रहे।