मेरठ (ब्यूरो)। शहर की सड़कों और मुख्य बाजारों में पब्लिक टॉयलेट्स की सुविधा होनी ही चाहिए। मगर ऐसा न हो तो जिन हालातों की कल्पना की जा सकती है, शहरवासी बाखूबी कर रहे हैैं। दरअसल, नगर निगम ने इस बारे में कभी गंभीरता से सोचा ही नहीं। कहीं टायलेट बनाए भी तो बिना प्लानिंग। मगर सुना है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के सार्वजनिक स्थलों पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस टॉयलेट बनाए जाने की योजना आई है। मगर बीते छह माह से अधर में अटकी हुई है।

पौने दो करोड़ की लागत
गौरतलब है कि शहर में स्वच्छ और आधुनिक टॉयलेट की कमी को दूर करने के लिए नगर निगम ने शहर के कुछ प्रमुख स्थानों पर 11 अत्याधुनिक टॉयलेट बनाने की योजना बनाई है। इसके लिए बकायदा 1.87 करोड़ रुपए का बजट निगम को जारी भी हो चुका है। निगम ने शहर में 11 जगह चिंहित भी कर ली हैं। इन 11 टॉयलेट में से प्र्रत्येक टॉयलेट पर करीब 17 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। लेकिन अभी तक टॉयलेट बनाने की कवायद शुरू नहीं हुई है। इन आधुनिक शौचालयों में महिला, पुरुष, बुजुर्ग और दिव्यांगों तक के लिए शौचालय सीट के अलावा सभी सुविधा उपलब्ध रहेंगी।

टॉयलेट्स में यह मिलेगी सुविधा
पुरुषों के साथ दिव्यांग, महिला, बुजुर्ग और बच्चे कर सकेंगे इस्तेमाल की सुविधा के लिए सीढ़ी के अलावा रैंप भी बनाया जाएगा।

टॉयलेट की निगरानी के लिए 24 घंटे कंपनी का कर्मचारी तैनात रहेंगे।

टायॅलेट की नियमित सफाई और मेंटीनेस की जिम्मेदार कंपनी की होगी।

हाथ धोने के लिए सेनेटाइजर, हैंड वॉश, साबुन और तौलिए की व्यवस्था होगी।

शौचालयों में सेनेटरी वेंडिग मशीन, हैंड ड्रायर और इंसीनरेटर की व्यवस्था होगी।

शहर के सभी घरों के टॉयलेट, पब्लिक व कम्यूनिटी टॉयलेट सीवर लाइन या सेप्टिक टैंक से जुड़े होंगे।

टॉयलेट से ओपन डिस्चार्ज नहीं होगा।

सीवर के वेस्ट को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से शोधित किया जाएगा।

टॉयलेट के लिए इन जगहों का हुआ चयन

सोहराब गेट बस के अड्डे के सामने

हापुड़ अड्डे चौराहे के पास जिमखाना मैदान

प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल

जिला महिला अस्पताल

नौचंदी ग्राउंड में पटेल मंडप के पास

पल्लवपुरम फेस-2 स्थित चौहान मार्केट

बेगमब्रिज रोड स्थित जीआईसी के बाहर

परतापुर बाईपास स्थित कान्हा गोशाला के पास

डीएन कॉलेज के बाहर

भारत स्वच्छ मिशन के तहत शहर में 11 नए टॉयलेट बनाए जाने हैं। जिसके लिए योजना पर काम चल रहा है। जगह चयनित की जा चुकी हैं। जल्द ही टॉयलेट्स की सुविधा आमजन को मिलने लगेगी।
अमित कुमार शर्मा, मुख्य अधिशासी अभियंता, नगर निगम